Edited By Manisha rana, Updated: 04 Jan, 2026 02:15 PM

रादौर के एसके मार्ग पर निर्माणाधीन अंबाला–शामली एक्सप्रेस वे के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
रादौर : रादौर के एसके मार्ग पर निर्माणाधीन अंबाला–शामली एक्सप्रेस वे के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। स्कूटी सवार को खनन सामग्री से लदे ट्राले ने कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही डायल 112 और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए यमुनानगर भेज दिया और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान गांव अलाहर निवासी सतबीर के रूप में हुई है। रादौर थाना प्रभारी आनंद प्रकाश ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ट्राला चालक फरार हो चुका था। हालांकि ट्राले को कब्जे में ले लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)