Edited By Isha, Updated: 17 Jan, 2026 02:19 PM

हरियाणा के पंचकूला में सेक्टर-20 श्मशान घाट क्षेत्र से बरामद युवती का शव पंजाब की क्लब डांसर का निकला है। मृतका की शिनाख्त पंजाब के कपूरथला जिले के मोहल्ला जट्टपुरा निवासी माधरी उर्फ सिमरन के रूप में हुई है
पंचकूला : हरियाणा के पंचकूला में सेक्टर-20 श्मशान घाट क्षेत्र से बरामद युवती का शव पंजाब की क्लब डांसर का निकला है। मृतका की शिनाख्त पंजाब के कपूरथला जिले के मोहल्ला जट्टपुरा निवासी माधरी उर्फ सिमरन के रूप में हुई है। वह पिछले चार वर्षों से अपने पार्टनर के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी और अक्तूबर 2025 से जीरकपुर में रह रही थी।
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि माधरी उर्फ सिमरन जीरकपुर के क्लबों में डांस करती थी। उसका लिव-इन पार्टनर इंद्र भी उसी के साथ जीरकपुर में रहता था। 13 नवंबर की रात माधरी घर नहीं लौटी, लेकिन इसके बावजूद उसके पार्टनर ने उसकी गुमशुदगी की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई।
करीब 17 दिन बाद, 30 दिसंबर को पंचकूला पुलिस ने सेक्टर-20 श्मशान घाट क्षेत्र से कंकालनुमा शव बरामद किया। शव की पहचान के प्रयास के दौरान जीरकपुर के स्वास्तिक विहार निवासी विक्की ने उसकी शिनाख्त की। विक्की ने पुलिस को बताया कि मृतका माधरी उर्फ सिमरन उसके दोस्त इंद्र की लिव-इन पार्टनर थी। पुलिस ने मामले को हत्या मानते हुए जांच शुरू कर दी है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि सिमरन को उसके दोस्त के जरिए जीरकपुर के क्लबों में डांस का काम मिला था, जहां वह अपने पार्टनर इंद्र के साथ जाती थी। डांस से होने वाली कमाई का अधिकांश हिस्सा दोनों नशे पर खर्च कर देते थे। बताया जा रहा है कि दोनों लंबे समय से नशे के आदी थे और उनका अपने परिवारों से भी संबंध टूट चुका था।