Edited By Isha, Updated: 17 Jan, 2026 02:13 PM

हरियाणा के करनाल जिले में बुधवार सुबह नेशनल हाइवे पर घने कोहरे के कारण बड़ा सड़क हादसा हुआ। मधुवन से बसताडा टोल प्लाजा के बीच अलग-अलग स्थानों पर कुल 15 से 16 वाहन एक-दूसरे से टकरा गए,
करनाल: हरियाणा के करनाल जिले में बुधवार सुबह नेशनल हाइवे पर घने कोहरे के कारण बड़ा सड़क हादसा हुआ। मधुवन से बसताडा टोल प्लाजा के बीच अलग-अलग स्थानों पर कुल 15 से 16 वाहन एक-दूसरे से टकरा गए, जिससे हाइवे पर अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस के अनुसार हादसा सुबह के समय हुआ जब इलाके में अत्यधिक घना कोहरा छाया हुआ था और दृश्यता लगभग शून्य हो गई थी। इसी कारण वाहन चालकों को आगे का टास्ता स्पष्ट नजर नहीं आया और एक के बाद एक कई वाहन आपस में भिड़ते चले गए।
थाना मधुवन के प्रभारी निरीक्षक गौरव पूनिया ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि नेशनल हाइवे पर तीन-चार अलग-अलग स्थानों पर वाहन टकराए हैं। प्रारंभिक जांच में पुष्टि हुई है कि सभी दुर्घटनाएं घने कोहरे के कारण हुई हैं। हादसे में कुछ लोगों को मामूली चोटें आई, जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाकर इलाज कराया गया। हादसे के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने हाइड्रा की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर ट्रैफिक को सुचारू किया। वाहनों को सर्विस लेन से निकालकर यातायात बहाल किया गया।
एक प्रभावित वाहन चालक विलाल ने बताया कि वे यमुनानगर से दिल्ली जा दहे थे। जैसे ही वे नेशनल हाइवे पर पहुंचे, कोहरा इतना घना था कि कुछ कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। अचानक सामने एक बस ने ब्रेक लगाए और उसके पीछे चल रहे वाहन एक के बाद एक टकराते चले गए। उन्होंने कहा कि छोटे-बड़े वाहन मिलाकर करीव एक दर्जन से अधिक गाड़ियां इस हादसे में शामिल हुई।