Edited By kamal, Updated: 30 Apr, 2019 09:33 AM
भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में पहुंचे जजपा के संस्थापक अजय सिंह चौटाला के निशाने पर भाजपा व कांग्रेस के...
बहल(पोपली) : भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में पहुंचे जजपा के संस्थापक अजय सिंह चौटाला के निशाने पर भाजपा व कांग्रेस के साथ-साथ इनैलो के लोहारू विधायक भी रहे। हलका लोहारू के विधायक ओमप्रकाश बड़वा के पैतृक गांव में ही उन्होंने विधायक को भविष्य में पंच का चुनाव जीतने की चुनौती दे डाली। उन्होंने विधायक का नाम लिए बिना ही निशाना साधते हुए कहा कि मैंने ही उन्हें मार्कीट कमेटी के चेयरमैन से लेकर विधायक तक बनाया लेकिन अब वे गांव के पंच का चुनाव भी नहीं जीत सकते।
अजय सिंह ने स्पष्ट किया कि प्रजातंत्र में हर एक वोट की कीमत होती है और वे हर बार की तरह इस बार भी सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा में जजपा के पक्ष में समर्थन मांगने के लिए जाएंगे। सांसद ने पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह की तरफ से सत्ता में आने पर डेरा प्रमुख राम रहीम समेत डेरा प्रेमियों के खिलाफ केस वापस लेने के बयान पर भी अपनी सफाई दी। उन्होंने कहा कि यह केवल कानून के दृष्टिगत ही किया जा सकता है यहां कहने से कुछ नहीं हो सकता। अजय सिंह ने कहा कि यह तो जींद उपचुनाव में ही तय हो गया था कि जनता ने जजपा को अपना विकल्प मान लिया।