बीजेपी 13 को जारी करेगी ‘म्हारे सपनों का हरियाणा’ संकल्प पत्र, दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद

Edited By Shivam, Updated: 10 Oct, 2019 10:04 PM

bjp will issue 13 mhare sapno ka haryana pledge letter

भारतीय जनता पार्टी ने 13 अक्तूबर को अपने विजन डाक्यूमेंट संकल्प पत्र को जारी करने का फैसला लिया है। संकल्प पत्र को बनाने में 1.70 लाख सुझाव आएं। जिन्हें संकलित कर ‘म्हारे सपनों का हरियाणा’ संकल्प पत्र बनाया गया है।

चंडीगढ़ (ब्यूरो): भारतीय जनता पार्टी ने 13 अक्तूबर को अपने विजन डाक्यूमेंट संकल्प पत्र को जारी करने का फैसला लिया है। सुबह 10:30 बजे चंडीगढ़ के होटल ललित में संकल्प पत्र जारी किया जाएगा। संकल्प पत्र को बनाने में 1.70 लाख सुझाव आएं। जिन्हें संकलित कर ‘म्हारे सपनों का हरियाणा’ संकल्प पत्र बनाया गया है।

 संकल्प पत्र की लॉचिंग के मौके पर पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश प्रभारी डा. अनिल जैन, चुनाव प्रभारी नरेंद्र तोमर, सह-प्रभारी भूपेंद्र सिंह व हरियाणा भाजपा प्रभारी अनिल जैन समेत पार्टी के बड़े नेता उपस्थित रहेंगे। बता दें पार्टी ने संकल्प पत्र तैयार करने के लिए इस बार जनता से सीधा संवाद कर सुझाव मांगे थे। प्रदेश भर से करीब 1.70 लाख सुझाव आए, जिन्हें 2000 श्रेणियों में बांटा गया।

कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ की अगुवाई में गठित कमेटी ने 1.70 लाख में से 200 सुझावों को संकल्प पत्र में शामिल किया है। संकल्प पत्र के जरिए पार्टी जनता के समक्ष म्हारे सपनों का हरियाणा की तस्वीर पेश करेगी। 32 पेज के संकल्प-पत्र में हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। खासकर खिलाड़ी, युवा, किसान और गरीब वर्ग को अहमियत दी गई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा सौंपे गए संकल्प-पत्र पर भाजपा हाईकमान ने मोहर लगा दी है। इसलिए अब पार्टी 13 अक्तूबर को संकल्प पत्र को जारी करेगी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!