Edited By Deepak Kumar, Updated: 19 Jan, 2026 07:26 PM

हरियाणा सरकार के खिलाफ पिछले 25 दिनों से सेक्टर 5 पंचकूला धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन धरना
चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : हरियाणा सरकार के खिलाफ पिछले 25 दिनों से सेक्टर 5 पंचकूला धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे "एचपीएससी एसपिरेनटस संघर्ष समिति" को समर्थन देने के लिये युवा जजपा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला जजपा नेताओं पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय सचिव धर्मवीर सिंह, जजपा पंचकूला जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग, इनसो प्रदेश अध्यक्ष दीपक मलिक, युवा जजपा प्रदेश प्रधान महासचिव राजू पाई एवं अन्य युवाओं के साथ धरना स्थल पर पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि पिछले काफी समय से हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन ने प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में जो रेगुलर भर्ती करने बारे कार्यवाही की है, उसमें कमिशन ने प्रदेश के होनहार युवाओं को बिल्कुल दरकिनार करते हुए बाहरी राज्यों के उम्मीदवारों को भर्ती किया है। हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन ने अच्छा पेपर होने के बावजूद ज़्यादातर उम्मीदवारों को 35 प्रतिशत से कम अंक देकर उनको फेल कर दिया गया है।
युवा जजपा नेता दिग्विजय चौटाला ने कहा कि बीजेपी सरकार प्रदेश के होनहार बेरोजगार नौजवानों को उच्च पदों पर नौकरी देना ही नहीं चाहती। वो हमारे नवयुवकों को केवल चपरासी की पोस्ट देना चाहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकार प्रदेश में बड़े पद यानि कालेजों/यूनिवर्सिटी में लेक्चरार, विभिन्न तकनीकी विभागों में अभियंता, हेल्थ विभाग में डॉक्टरों के रिक्त पदों सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के पद भी एचकेआरएन माध्यम से भरना चाहती है।
जजपा नेताओं ने कहा कि ये प्रदेश के होनहार, मेहनती एवं मेरिटोरीयस युवाओं के साथ बहुत बड़ा मज़ाक एवं धोखा है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि सभी रिक्त पदों को रेगुलर तरीके से भरा जाए, मेरिट एवं आरक्षण का पूरा ध्यान रखा जाए तथा हरियाणा के बेरोजगारों को ही नौकरी दी जाए। इस अवसर पर युवा जजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी प्रदेश के युवाओं के साथ खड़ी है तथा वो शीघ्र ही इस मुद्दे को तथ्यों सहित बड़े स्तर पर उठाएंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)