Edited By Yakeen Kumar, Updated: 14 Jan, 2026 09:40 PM

कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह और पूर्व मंत्री अभय सिंह यादव द्वारा केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह पर लगाए जा रहे आरोपों को लेकर हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव खुलकर सामने आईं।
रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह और पूर्व मंत्री अभय सिंह यादव द्वारा केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह पर लगाए जा रहे आरोपों को लेकर हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव खुलकर सामने आईं। रेवाड़ी जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने विपक्षी नेताओं पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह हरियाणा के सबसे बड़े और कद्दावर नेताओं में से एक हैं, इसमें किसी को भी कोई संशय नहीं होना चाहिए।
स्वास्थ्य मंत्री ने खुद को भाजपा की सिपाही बताते हुए कहा कि राव साहब के वजूद को किसी आरोप लगाने वाले नेता की जरूरत नहीं है, बल्कि जो नेता आरोप लगा रहे हैं, उनके वजूद को राव इंद्रजीत सिंह की जरूरत है। उन्होंने कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह के उस बयान का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि यदि राव इंद्रजीत सिंह की मदद नहीं मिलती तो वे लोकसभा तक नहीं पहुंच पाते। आरती सिंह राव ने कहा कि ऐसे बयान खुद सच्चाई बयां करने के लिए काफी हैं।
प्रेस वार्ता के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने विरोधियों को जवाब देने के लिए संत कबीर जी के एक दोहे का भी सहारा लिया और कहा कि सच्चाई समय के साथ खुद सामने आ जाती है, झूठ और भ्रम ज्यादा दिन नहीं टिकते। VB G RAM G योजना पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना का नाम कई बार बदला गया है, लेकिन इसका उद्देश्य हमेशा श्रमिकों के हितों की रक्षा करना रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि VB G RAM G योजना श्रमिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए लाई गई है और यह विकसित भारत के संकल्प व श्रमिक कल्याण के उद्देश्यों को साकार करने वाली योजना साबित होगी।
उन्होंने आरोप लगाया कि यूपीए शासनकाल के दौरान इस तरह की योजनाओं में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा होता था, जिसे मौजूदा सरकार ने समाप्त किया है। इस अवसर पर प्रेस वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना पोपली, रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, कोसली विधायक अनिल यादव, बावल विधायक डॉ. कृष्ण कुमार सहित अनेक भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)