Edited By Manisha rana, Updated: 18 Jun, 2021 03:23 PM

सिरसा जिले के बरनाला रोड पर स्थित शहीद भगत सिंह स्टेडियम में घूमने के लिए गई महिला के गले से बाइक सवार दो युवकों द्वारा सोने की चेन झपटने का मामला ...
सिरसा : सिरसा जिले के बरनाला रोड पर स्थित शहीद भगत सिंह स्टेडियम में घूमने के लिए गई महिला के गले से बाइक सवार दो युवकों द्वारा सोने की चेन झपटने का मामला सामने आया है। महिला ने शोर मचाया, लेकिन आसपास के लोगों आते ही युवक फरार हो गए।
वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पीड़िता महिला पुनीता रानी ने बताया कि सांय को वह रोजाना सैर के लिए शहीद भगत सिंह स्टेडियम में आती है। उसने बताया कि वह स्कूटी पर वापस घर लौट रही थी। इसी दौरान अचानक आए बाइक सवार दो युवकों में से एक ने झपटा मारकर उसके गले से सोने की चेन छीन ली और भाग गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज जांच शुरु कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)