Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 21 Jan, 2026 08:25 PM

सेक्टर-39 क्राइम ब्रांच ने चोरी की बाइक पर सवार एक आरोपी को अवैध हथियार सहित काबू किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जा से चोरी की की तीन बाइक, एक मास्टर चाबी, एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-39 क्राइम ब्रांच ने चोरी की बाइक पर सवार एक आरोपी को अवैध हथियार सहित काबू किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जा से चोरी की की तीन बाइक, एक मास्टर चाबी, एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
जानकारी अनुसार सेक्टर-39 क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि एक युवक चोरी की बाइक व अवैध हथियार सहित मार्बल मार्केट सेक्टर-34 गुरुग्राम के क्षेत्र में घूम रहा है। जिस पर टीम ने सुभाष पार्क हीरो होंडा चौक से सेंट्रल पार्क जाने वाले रास्ते पर युवक को धर-दबोचा। आरोपी की पहचान नूंह के फतेहपुर निवासी शराफत (25) रूप में हुई। आरोपी ने यह बाइक बादशाहपुर से चोरी की थी। पुलिस ने आरोपी से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस व एक मास्टर चाबी बरामद की। वहीं पूछताछ के बाद दो अन्य बाइक बरामद कर सदर थाना पुलिस में केस दर्ज किया गया।
वहीं पूछताछ में सामने आया कि आरोपी शराफत नशा करने व चोरी करने का आदतन अपराधी है। वह हथियार अपने पास रखते हुए बाइक चोरी करने की वारदात को अंजाम देता है। अवैध हथियार उसने पांच हजार रुपये में गुरुग्राम से एक व्यक्ति से लिया था। आरोपी ने गुरुग्राम से वाहन चोरी करने की तीन अन्य वारदातों को अंजाम देने का भी खुलासा किया। आरोपी पर चोरी करने, छीना-झपटी करने के 11 केस जिला गुरुग्राम में पहले भी दर्ज हैं।