Edited By Yakeen Kumar, Updated: 21 Jan, 2026 08:35 PM

झज्जर गोलीकांड की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच करने के लिए हरियाणा सरकार ने विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है। इस SIT का नेतृत्व सोनीपत की पुलिस कमिश्नर ममता सिंह कर रही हैं।
झज्जर (दिनेश मेहरा) : झज्जर गोलीकांड की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच करने के लिए हरियाणा सरकार ने विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है। इस SIT का नेतृत्व सोनीपत की पुलिस कमिश्नर ममता सिंह कर रही हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर खुद अपनी टीम के साथ झज्जर पहुंचीं। यहां उन्होनें जांच प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत की। बता दें कि 21 खापों के प्रतिनिधियों ने CM सैनी से इसकी निष्पक्ष जांच के लिए मुलाकात की थी।
SIT ने सबसे पहले झज्जर स्थित गैलेक्सी होटल का निरीक्षण किया, जहां घटना से जुड़े अहम पहलुओं की जांच की जा रही है। इसके बाद टीम झज्जर बाईपास पहुंची, जहां ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मचारी प्रवीण को गोली लगी थी। मौके का निरीक्षण कर टीम ने घटनास्थल से जुड़े साक्ष्य जुटाए और घटनाक्रम को समझने का प्रयास किया।
टीम झज्जर के गांव अच्छेज पहाड़ीपुरा भी जाएगी, जहां दूसरी मुठभेड़ हुई थी। इस स्थान का निरीक्षण कर टीम दोनों घटनाओं के बीच के संबंध और परिस्थितियों को स्पष्ट करने में जुटी है। जांच के दौरान हर पहलू को बारीकी से खंगाला जा रहा है ताकि सच्चाई सामने आ सके।
घटना में घायल युवक पंकज अहलावत और घायल पुलिस कर्मचारी प्रवीण के परिजन पहले ही हरियाणा के मुख्यमंत्री से मिलकर निष्पक्ष जांच की मांग कर चुके हैं। परिजनों ने पूरे मामले में पारदर्शिता बनाए रखने और किसी भी तरह की लापरवाही न होने देने की अपील की है।
सूत्रों के अनुसार, SIT टीम जल्द ही घायल युवक पंकज अहलावत और पुलिस कर्मचारी प्रवीण से मुलाकात कर उनके बयान दर्ज कर सकती है। इससे जांच को और मजबूती मिलने की संभावना है। फिलहाल एसआईटी टीम ने मीडिया से दूरी बनाए रखी है और जांच पूरी होने तक किसी तरह की आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की जा रही है।
झज्जर गोली कांड को लेकर प्रदेश में राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर चर्चा तेज है। ऐसे में अब सभी की नजरें SIT की रिपोर्ट पर टिकी हुई हैं, जिससे मामले की वास्तविक स्थिति सामने आने की उम्मीद है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)