गणतंत्र दिवस पर CM के सामने पुलिस का बाइक व डॉग शो होगा मुख्य आकर्षण, जानें क्या होगा खास

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 24 Jan, 2026 03:12 PM

full dress practice held for republic day program

गणतंत्र दिवस पर इस बार गुड़गांव में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मौजूद रहेंगे।

गुड़गांव, (ब्यूरो): गणतंत्र दिवस पर इस बार गुड़गांव में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मौजूद रहेंगे। गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री की उपस्थिति में कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसमें खास तौर पर गुड़गांव पुलिस के कमांडो का बाइक शो और पुलिस का डॉग शो महत्वपूर्ण रहेगा। आज फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया। ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित फुल ड्रेस रिहर्सल में मुख्य अतिथि के तौर पर गुड़गांव के डीसी अजय कुमार मौजूद रहे। डीसी अजय कुमार ने बताया कि 26 जनवरी सोमवार को आयोजन स्थल पर प्रातः 10 बजे मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सिंह सैनी राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और परेड की सलामी लेंगे।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें। 

 

आज फुलड्रैस रिहर्सल को डीसी अजय कुमार ने देखा और प्रतिभागियों को सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस बार गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक टीमों द्वारा एक से बढक़र एक प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जिनके माध्यम से देश की अनेकता मे एकता की छवि प्रस्तुत की जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी-अपनी प्रस्तुति को आकर्षक बनाने के लिए विद्यार्थियों में होड़ लगी हुई है जिसके लिए वे सर्द मौसम की परवाह किए बगैर जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं।

 

गणतंत्र दिवस समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा विविध रंगों से सजी प्रस्तुतियां दी जाएंगी। कार्यक्रम की शुरुआत मास पीटी शो, डम्बल शो एवं लेज्यिम शो से होगी, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा अनुशासन, शारीरिक दक्षता एवं सामूहिक समन्वय का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जाएगा। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से शारीरिक फिटनेस, अनुशासन और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका को प्रभावी रूप से दर्शाया जाएगा।

 

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों द्वारा देश की विविध लोक-संस्कृतियों की सुंदर झलक भी प्रस्तुत की जाएगी। राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्जुन नगर द्वारा शिवलीला, देव समाज स्कूल गुरुग्राम द्वारा अंब्रेला ड्रिल कम डांस, राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 4-7 द्वारा राजस्थानी लोक नृत्य, आरबीएसएम स्कूल भोंडसी द्वारा हिमाचली लोक नृत्य, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकमपुरा द्वारा पंजाबी भांगड़ा तथा राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुशांत लोक सेक्टर-43 द्वारा हरियाणवी लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जो भारत की सांस्कृतिक एकता, विविधता और लोक परंपराओं की समृद्ध विरासत को सजीव रूप में मंच पर प्रस्तुत करेंगी।

 

गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित मार्च-पास्ट में कुल 11 टुकड़ियां भाग ले रही हैं, जिनका नेतृत्व एएसपी उत्तम द्वारा किया जा रहा है। मार्च-पास्ट में हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन की महिला पुलिस टुकड़ी, गुरुग्राम महिला पुलिस, गुरुग्राम पुलिस पुरुष टुकड़ी, एचपीए से पुलिस बल की दो टुकड़ियां, होमगार्ड, ट्रैफिक पुलिस, एसपीसी, एनसीसी गर्ल्स, प्रजातंत्र के प्रहरी, सिविल डिफेंस की टुकड़ियां शामिल होंगी। मार्च-पास्ट के दौरान देशभक्ति से ओत-प्रोत धुनें हरियाणा  पुलिस अकादमी के ब्रास बैंड द्वारा प्रस्तुत की जाएंगी, जिससे समारोह की गरिमा और उत्साह और अधिक बढ़ेगा।

 

ताउ देवी लाल स्टेडियम में आने से पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद हाॅल परिसर में स्थित युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र चढ़ाकर देश के आजादी आंदोलन तथा बाद में सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देने वाले देश के जाने-अनजाने शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। समारोह का समापन राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर-14 की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले राष्ट्रीय गान के साथ होगा। 

 

फुलड्रैस रिहर्सल के उपरांत मीडिया प्रतिनिधियों से बात करते हुए डीसी अजय कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमापूर्ण तरीक़े से मनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम में विभिन्न राजकीय विद्यालय के तीन हजार से अधिक छात्र छात्राओं द्वारा शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। ऐसे में गुरुग्रामवासी बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए अपनी उपस्थिति अवश्य दर्ज कराएं।

 

आज की फुल ड्रेस रिहर्सल में डीसी अजय कुमार, डीसीपी ईस्ट गौरव राजपुरोहित, डीसीपी हेडक्वार्टर डॉ अर्पित जैन, एडीसी सोनू भट्ट, एसडीएम गुरुग्राम परमजीत चहल, सीटीएम सपना यादव, डीआईपीआरओ बिजेंद्र कुमार, डीईओ इंदु बोकन सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!