Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 19 Jan, 2026 09:03 PM

नगर निगम गुरुग्राम कार्यालय में आयोजित मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत लाभपात्रों को दिए जाने वाले ऋण मामलों तथा लाल डोरा आबादी देह क्षेत्र में...
गुड़गांव, (ब्यूरो): नगर निगम गुरुग्राम कार्यालय में आयोजित मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत लाभपात्रों को दिए जाने वाले ऋण मामलों तथा लाल डोरा आबादी देह क्षेत्र में जारी किए जाने वाले प्रॉपर्टी सर्टिफिकेट के कार्यों में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि ये योजनाएं सीधे आम नागरिकों से जुड़ी हैं, इसलिए इनमें किसी भी प्रकार की देरी न हो।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
निगमायुक्त ने जनसंवाद, सीएम विंडो सहित अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों की समीक्षा करते हुए कहा कि शिकायत निवारण नगर निगम की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि शिकायतों का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और संतोषजनक समाधान किया जाए। निगमायुक्त दहिया ने कहा कि शहर की स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाए रखना नगर निगम की पहली जिम्मेदारी है। उन्होंने निर्देश दिए कि डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण कार्य में लगे सभी वाहनों को अनिवार्य रूप से जीपीएस आधारित किया जाए। इसके साथ ही संबंधित संयुक्त आयुक्त प्रतिदिन जीपीएस डेटा की स्वयं निगरानी करें, ताकि किसी भी प्रकार की लापरवाही पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
उन्होंने यह भी कहा कि वार्ड वाइज डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण वाहनों की पूरी जानकारी तथा जीपीएस डेटा, संबंधित वार्ड पार्षदों को उपलब्ध कराया जाए, जिससे जनप्रतिनिधि भी सफाई व्यवस्था की निगरानी कर सकें और व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके। निगमायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी योजनाओं और कार्यों में पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित की जाए। नियमित समीक्षा, फील्ड स्तर पर निरीक्षण और तकनीक आधारित निगरानी के माध्यम से नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि नगर निगम गुरुग्राम का लक्ष्य नागरिकों को स्वच्छ, सुव्यवस्थित और सुविधाजनक शहर उपलब्ध कराना है और इसके लिए सभी अधिकारी पूर्ण समर्पण और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें।
बैठक में अतिरिक्त निगमायुक्त अंकिता चौधरी, यश जालुका व रविन्द्र यादव, संयुक्त आयुक्त डॉ प्रीतपाल सिंह, डॉ नरेश कुमार, डॉ जयवीर यादव, विशाल कुमार व रविन्द्र मलिक, चीफ इंजीनियर विजय ढाका, चीफ अकाउंट्स ऑफिसर विजय सिंगला सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।