STP के पानी से होगा पार्को में सिंचाई, MCG ने बनाया 1.98 करोड़ का प्लान

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 19 Jan, 2026 12:53 PM

mcg will use stp treated water for park development

गर निगम गुरुग्राम (MCG) द्वारा शहर में जल संरक्षण को बढ़ावा देने और पेयजल की बचत सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण एवं दूरदर्शी पहल की गई है।

गुड़गांव, (ब्यूरो): नगर निगम गुरुग्राम (MCG) द्वारा शहर में जल संरक्षण को बढ़ावा देने और पेयजल की बचत सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण एवं दूरदर्शी पहल की गई है। इसके तहत जोन-3 के अंतर्गत सेक्टर-39, साउथ सिटी-1 तथा ग्रीनवुड सिटी के विभिन्न पार्कों में एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) से उपचारित पानी की आपूर्ति के लिए वितरण पाइपलाइन बिछाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस योजना के क्रियान्वयन से पार्कों की सिंचाई में पेयजल पर निर्भरता कम होगी और वैकल्पिक जल स्रोतों के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें। 

 

1.98 करोड़ रुपये का अनुमान स्वीकृत

इस परियोजना के लिए कुल 1.98 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान स्वीकृत किया गया है। योजना के अंतर्गत एसटीपी से प्राप्त ट्रीटेड पानी को पाइपलाइन के माध्यम से पार्कों तक पहुंचाया जाएगा, जिससे हरियाली बनाए रखने के साथ-साथ प्रतिदिन बड़ी मात्रा में पेयजल की बचत संभव हो सकेगी। यह कदम शहर के सतत विकास और जल संसाधनों के संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

 

इन क्षेत्रों को मिलेगा सीधा लाभ

प्रस्ताव के अनुसार सेक्टर-39, मोहयाल कॉलोनी, साउथ सिटी-1 (ए ब्लॉक से के ब्लॉक तक), ग्रीनवुड सिटी (वार्ड नंबर 12 एवं 13) के पार्कों में एसटीपी ट्रीटेड पानी की नियमित आपूर्ति की जाएगी। इससे इन क्षेत्रों के पार्कों की सिंचाई सुचारू रूप से हो सकेगी और गर्मी के मौसम में हरियाली बनाए रखने में भी मदद मिलेगी।

 

झाड़सा तालाब भरने की भी व्यवस्था

परियोजना के तहत झाड़सा तालाब को भरने की व्यवस्था भी शामिल की गई है, जो वर्तमान में पूरी तरह सूखा हुआ है। ट्रीटेड पानी से तालाब को भरने से न केवल जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि आसपास के क्षेत्र के भूजल स्तर में भी सुधार होने की संभावना है।

 

माइक्रो एसटीपी से पार्कों की सिंचाई

इस योजना में सेक्टर-39 स्थित पार्क संख्या (एच. नंबर-198 के सामने) स्थापित माइक्रो एसटीपी से तीन पार्कों की सिंचाई की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त, सेक्टर-39 मार्केट स्थित एक पार्क में भी माइक्रो एसटीपी के ट्रीटेड पानी का उपयोग किया जाएगा, ताकि उपचारित जल का अधिकतम और प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जा सके।

 

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मजबूत कदम

नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया के अनुसार  इस प्रकार की योजनाओं से न केवल पानी की बचत होगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और हरित क्षेत्र के विस्तार को भी मजबूती मिलेगी। आने वाले समय में शहर के अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह की योजनाएं लागू करने की संभावना पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर में जल संरक्षण एमसीजी की प्राथमिकता है। पार्कों की सिंचाई में एसटीपी ट्रीटेड पानी का उपयोग कर पेयजल की बचत के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा दे रहे हैं। यह पहल गुरुग्राम को जल प्रबंधन के क्षेत्र में एक नई दिशा देगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!