Edited By Isha, Updated: 17 Aug, 2019 04:04 PM

15 अगस्त के मौके पर फरीदाबाद में पतंगबाजी के दौरान चाइनीज़ मांजे का कहर देखने को मिला जिसके चलते एक महिला और पुरुष इसके शिकार बन गए और उनकी गर्दन कट गई। बुरी तरह से घायल अवस्था में दोनों को सरकारी
फरीदाबाद (देवेंन्द्र कौशिक): 15 अगस्त के मौके पर फरीदाबाद में पतंगबाजी के दौरान चाइनीज़ मांजे का कहर देखने को मिला जिसके चलते एक महिला और पुरुष इसके शिकार बन गए और उनकी गर्दन कट गई। बुरी तरह से घायल अवस्था में दोनों को सरकारी अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

गौरतलब है कि 2 दिन पहले डॉक्टरों ने चाइनीज़ मांजे को लेकर चेतावनी दी थी इसके बावजूद सरकार द्वारा बैन किया गया चाइनीज़ मांजा सरेआम बेचा गया। दरअसल 15 अगस्त से पहले पतंगबाजी और चाइनीज़ मांजे को लेकर डॉक्टरों ने भी चेतावनी दी थी इसके बावजूद सरकार द्वारा बैन किया गया चाइनीज़ मांजा दुकानदारों द्वारा सरेआम बेचा गया ।
इनेलो पार्टी की महिला मोर्चा अध्यक्ष जगदीप कौर ने बताया किया घायल व्यक्ति सड़क पर खून से लथपथ पड़ा था और कोई उसकी मदद नहीं कर पा रहा था ऐसे में वह मानवता के नाते उसे अपनी गाड़ी में डालकर सरकारी अस्पताल लेकर आई हैं। वहीं आम लोगों का कहना था कि हम लोगों को चाइनीज़ मांजे के साथ साथ तमाम चाइनीज़ चीजों का बहिष्कार करना चाहिए।