Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 22 Jan, 2026 03:56 PM

कम्पनी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर महिलाओं को बहला-फुसलाकर उनके गहने लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को काबू किया है।
गुड़गांव, (ब्यूरो): कम्पनी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर महिलाओं को बहला-फुसलाकर उनके गहने लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को काबू किया है। आरोपी की पहचान कन्नौज उत्तर प्रदेश निवासी सम्यक (24) के रूप में हुई है। प्रारंभिक तौर की जांच में सामने आया कि आरोपी इस तरह की धोखाधड़ी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका था।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि यह पूर्व में गुरुग्राम में एक निजी कम्पनी में कार्यरत था तथा वर्तमान में कोई काम नहीं करता है। यह नौकरी की तलाश कर रही महिलाओं को पहले अपने विश्वास में लेता, फिर किसी भी कम्पनी में जाकर नौकरी के बारे में पूछताछ करके बाहर आकर महिलाओं को नौकरी लगने का झूठा भरोसा देता, फिर महिलाओं से यह कहकर कि कम्पनी में मेटल या गहने पहनकर जाना प्रतिबंधित है, उनके गहने उतरवा कर लेकर फरार हो जाता था। आरोपी ने जिला गुरुग्राम में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की दो अन्य वारदातों को अंजाम देने का भी खुलासा किया है। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जा रहा है।
आपको बता दें कि 5 दिसंबर 2025 को एक महिला ने पुलिस थाना उद्योग विहार को शिकायत देकर बताया था कि 4 दिसंबर को यह व इसकी एक सहेली नौकरी की तलाश में उद्योग विहार फेस-1 क्षेत्र में गई थी। इसी दौरान समय सुबह करीब 10 बजे, राम चौक के पास एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आया और इनसे नौकरी की तलाश के बारे में पूछा तो इनके द्वारा हां कहने पर उस व्यक्ति ने इन्हें नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया और वह इन दोनों को मोटरसाइकिल पर बैठाकर उद्योग विहार फेस-1 में स्थित एक कम्पनी के बाहर ले गया। वहां उसने इनको बाहर खड़ा कर दिया व स्वयं कम्पनी के गार्ड से बातचीत की और वापस आकर इन्हें यह कहकर अपने विश्वास में ले लिया कि इनकी नौकरी लग गई है। इसके बाद उस व्यक्ति ने इनको कहा कि कम्पनी के अंदर गहने पहनकर जाना मना है और इसी बहाने उसने इनके गहने उतरवा लिए और गहने लेकर फरार हो गया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच के लिए अपराध शाखा पालम विहार को भेजा। पालम विहार अपराध शाखा ने मामले में कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपी को काबू कर लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।