Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 10 Jan, 2026 10:24 PM

सेक्टर-40 थाना पुलिस ने 31 दिसंबर के जश्न में डांस के लिए लडक़ी उपलब्ध कराने का झांसा देकर युवक से मारपीट कर ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-40 थाना पुलिस ने 31 दिसंबर के जश्न में डांस के लिए लडक़ी उपलब्ध कराने का झांसा देकर युवक से मारपीट कर ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जा से 8,500 रुपए की नगदी, एक मोबाइल फोन व वारदात में प्रयोग की गई कार बरामद की है। पुलिस इस केस में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
सेक्टर-29 डीएलएफ थाना पुलिस को 26 वर्षीय युवक ने शिकायत दी कि उसने जस्ट डायल वेबसाइट पर कॉल करके 31 दिसंबर की न्यू ईयर पार्टी के लिए डांस पार्टनर (लड़की) की मांग की। उसे 29 दिसंबर को लड़की देखने के बहाने सुशांत लोक, गुरुग्राम बुलाया गया। युवक वहां पहुंचा तो उसे एक कार में कर्ण, भविष्य व विशाल युवक मिले। कर्ण ने कहा कि लड़की आने वाली है और युवक को गाड़ी में बैठा लिया। कुछ ही देर में विशाल ने गाड़ी चला दी और गाड़ी में बैठे कर्ण व विशाल ने युवक को दबोच लिया। उसके साथ मारपीट की और पर्स व मोबाईल फोन छीन लिया। इसके बाद मोबाईल के माध्यम से इसके बैंक खाते से ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर कर लिए। इसके बाद युवक को सुनसान जगह पर छोड़कर आरोपी फरार हो गए।
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले में इसके बाद पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा के मार्गदर्शन में डीसीपी क्राइम की अगुवाई में सेक्टर-40 क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान राजस्थान के अलवर निवासी एमबीए स्टूडेंट भविष्य व विशाल के रूप में हुई। रिमांड के दौरान आरोपियों ने बताया कि इस वारदात का मास्टरमाइंड कर्ण है। जिसने जस्ट डायल साइट पर डांस के लिए लडक़ी उपलब्ध कराने की फर्जी सर्विस डाल रखी थी। जिसके बाद पुलिस ने सेक्टर-40, गुरुग्राम से एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान राजस्थान के तिजारा निवासी कर्ण (25) के रूप में हुई। पुलिस आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को अदालत में पेश करेगी।