Edited By Yakeen Kumar, Updated: 23 Jan, 2026 09:00 PM

यमुनानगर जिले में तेज बारिश और आंधी-तूफान ने औद्योगिक क्षेत्र में बड़ा खतरा पैदा कर दिया। अमादलपुर रोड स्थित सुघ गांव में सरस्वती प्लाईवुड फैक्ट्री में उस समय अफरा-तफरी मच गई,
यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर जिले में तेज बारिश और आंधी-तूफान ने औद्योगिक क्षेत्र में बड़ा खतरा पैदा कर दिया। अमादलपुर रोड स्थित सुघ गांव में सरस्वती प्लाईवुड फैक्ट्री में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब फैक्ट्री परिसर में लगी करीब 110 फीट ऊंची लोहे की चिमनी अचानक भरभराकर गिर गई। चिमनी गिरते ही तेज धमाका हुआ, जिससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गई।
हादसे के समय चिमनी के ठीक नीचे फैक्ट्री के छह कर्मचारी काम कर रहे थे। गनीमत यह रही कि सभी कर्मचारी समय रहते वहां से हट गए, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। यदि कुछ सेकंड की भी देरी होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।
तेज हवाओं और लगातार हो रही बारिश के कारण चिमनी अपना संतुलन नहीं संभाल सकी और जमीन पर आ गिरी। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी घरों से बाहर निकल आए। सूचना मिलते ही फैक्ट्री प्रबंधन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे।
फैक्ट्री प्रबंधन के अनुसार, यह चिमनी करीब तीन साल पहले लगाई गई थी। चिमनी गिरने से फैक्ट्री का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके चलते उत्पादन कार्य अस्थायी रूप से रोकना पड़ा है। फैक्ट्री मालिक को इस हादसे में लगभग 15 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तेज तूफान और बारिश के दबाव के चलते चिमनी की नींव कमजोर हो गई थी। हालांकि प्रशासनिक स्तर पर भी स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। यह घटना औद्योगिक इकाइयों में सुरक्षा मानकों और खराब मौसम के दौरान अतिरिक्त सतर्कता की आवश्यकता को एक बार फिर उजागर करती है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)