Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 26 Mar, 2023 05:38 PM

शहर में रेप पीड़िता का ब्यान बदलने के लिए दबाव बनाने वाले 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
रेवाड़ी(महेंद्र भारती): शहर में रेप पीड़िता पर बयान बदलने के लिए दबाव बनाने वाले 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रिश्तेदारों व अन्य लोगों ने पीड़िता को गांव में हुई पंचायत में बुलाने का प्रयास किया था।
3 साल से पिता नाबालिग से करता रहा दुष्कर्म, मां भी देती रही साथ
बता दें कि नाबालिग ने 27 फरवरी को अपने पिता व मां के विरुद्ध महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में नाबालिग ने कहा था कि तीन साल पहले वह नौंवी कक्षा में पढ़ती थी। उस समय पिता ने डरा-धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया। छात्रा ने अपनी मां को पिता की हरकतों की जानकारी दी, लेकिन आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की बजाय मां ने डरा-धमका कर चुप कर दिया था। उसके बाद मां जबरदस्ती नाबालिग को पिता के पास भेजने लगी। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाती। महिला थाना पुलिस ने दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था। नाबालिग के माता-पिता दोनों जेल में है।
पीड़िता ने कहा है कि परिवार के लोग अदालत में अपने बयान बदलने व फैसला करने के लिए दबाव बना रहे है। उसके ताऊ ने शनिवार को गांव में इसी मामले को लेकर पंचायत भी बुलाई। कुछ लोगों ने उनके घर आकर पंचायत में ले जाने व फैसला करने के लिए दबाव बनाने का भी प्रयास किया। इस बीच नाबालिग ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने 5 लोगों पर पीड़िता को धमकाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू की दी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)