खेत से लौट रहे पिता-पुत्र की बाइक नहर में गिरी, बेटे ने तैरकर बचाई जान, पिता का सुराग नहीं

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 13 Dec, 2025 09:19 PM

father and son s motorcycle fell into canal in kurukshetra

कुरुक्षेत्र जिले के लाडवा क्षेत्र में पश्चिमी यमुना नहर में एक व्यक्ति के डूबने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बीती रात बाइक सवार पिता-पुत्र नहर में गिर गए थे।

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड) : कुरुक्षेत्र जिले के लाडवा क्षेत्र में पश्चिमी यमुना नहर में एक व्यक्ति के डूबने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बीती रात बाइक सवार पिता-पुत्र नहर में गिर गए थे। इस हादसे में बेटा किसी तरह तैरकर बाहर निकल आया, जबकि पिता नहर के तेज बहाव में बह गए। अभी तक व्यक्ति का कोई सुराग नहीं लगा।

जानकारी के अनुसार, लाडवा के गांव छलौंदी निवासी नराता राम अपने बेटे सुरेंद्र के साथ खेत से लौट पर गांव लौट रहे थे। रात के समय अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई और दोनों पश्चिमी यमुना नहर में जा गिरे। हादसे के तुरंत बाद सुरेंद्र ने हिम्मत दिखाते हुए तैरकर खुद को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन उसके पिता नराता राम पानी के तेज बहाव में लापता हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन हरकत में आया। स्थानीय गोताखोर प्रगट सिंह ने नहर में कई घंटे तक सर्च अभियान चलाया, लेकिन देर शाम तक कोई सफलता नहीं मिल सकी। गोताखोर प्रगट सिंह ने बताया कि नहर का बहाव तेज होने के कारण तलाश में परेशानी आ रही है। उन्होंने कहा कि बुधवार को दोबारा सर्च ऑपरेशन शुरू किया जाएगा।

लाडवा थाना प्रभारी जगदीश टामक ने बताया कि बीती रात गांव छलौंदी के रहने वाले पिता-पुत्र के नहर में गिरने की सूचना मिली थी। बेटे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि पिता की तलाश जारी है। पुलिस द्वारा आसपास के क्षेत्रों में भी खोजबीन की जा रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!