Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 18 Dec, 2025 04:32 PM

पाकिस्तान से मादक पदार्थ मंगवा कर इसे कोरियर के माध्यम से यूएसए सहित भारत के विभिन्न राज्यों व अन्य देशों में भेजने वाले पांच हजार के इनामी को गुड़गांव पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर-40 ने काबू कर लिया है।
गुड़गांव, (ब्यूरो): पाकिस्तान से मादक पदार्थ मंगवा कर इसे कोरियर के माध्यम से यूएसए सहित भारत के विभिन्न राज्यों व अन्य देशों में भेजने वाले पांच हजार के इनामी को गुड़गांव पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर-40 ने काबू कर लिया है। आरोपी की पहचान पंजाब के तरण-तारण निवासी लखबीर सिंह के रूप हुई है। आरोपी दो साल से फरार चल रहा था जिसे अदालत ने भगोड़ा घोषित किया हुआ था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस महानिदेशक ने उस पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि पंजाब में उसके घर से करीब 15 किलोमीटर दूर पाकिस्तान है जहां से वह अवैध रूप से मादक पदार्थ मंगवाता है और इसे यह मादक पदार्थ यूएसए भेजने के लिए 4 से 5 लाख रुपए मिलते थे। डोंकी रूट से यह मादक पदार्थ यूएसए भेजे जाते थे। इस मादक पदार्थ को यूएसए में करीब 25 लाख रुपए में बेचा जाता है। फिलहाल आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर यह भी पता लगा है कि आरोपी के बैंक खाते में करीब 65 लाख रुपए की संदिग्ध ट्रांजेक्शन भी हुई है। जिसकी भी जांच की जा रही है।
आपको बता दें कि साल 2023 में उद्योग विहार स्थित एक कोरियर कंपनी की तरफ से पुलिस व नारकोटिक्स विभाग को सूचना दी गई थी कि एक कोरियर में मादक पदार्थ हो सकता है। इस पर जब टीम मौके पर पहुंची और जांच की तो पाया कि एक कोरियर में च्यवनप्राश के डिब्बे में नशीला पदार्थ भेजा जा रहा है। इस पर टीम ने उसे कब्जे में लेकर कोरियर भेजने वाले लखबीर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए। साल 2023 से ही आरोपी फरार चल रहा था। वहीं, मामले में पुलिस ने जिसे कोरियर भेजा जा रहा था उसकी भी डिटेल लेकर जांच की जा रही है। आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।