Edited By Isha, Updated: 20 Dec, 2025 04:39 PM

कल देर शाम रोहतक जिले के रिटोली गांव में भाउ व बाबा गैंग के बीच लगभग 30 राउंड फायरिंग हुई। जिसमें तीन बदमाशों को गोलियां लगी थी। जिसके चलते एक बदमाश ने झज्जर के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया
रोहतक(दीपक): कल देर शाम रोहतक जिले के रिटोली गांव में भाउ व बाबा गैंग के बीच लगभग 30 राउंड फायरिंग हुई। जिसमें तीन बदमाशों को गोलियां लगी थी। जिसके चलते एक बदमाश ने झज्जर के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज चल रहा है। इस मामले में रोहतक एसपी सुरेंद्र भोरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि युवाओं को विदेश में सेटल करने के नाम पर गैंग से जोड़ा जा रहा है, लेकिन वे युवाओं से अपील करते हैं कि युवा खुद देख सकते हैं कि बदमाशों के क्या हालात हैं।
अब वह इस मामले में कानूनी पहलू के साथ-साथ रिटोली गांव के युवाओं व ग्रामीणों से भी संवाद करेंगे ताकि लोगों को समझाया जा सके। उन्होंने कहा कि इस गैंगवार के दौरान प्रयोग हुई एक गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है और कई युवकों को भी हिरासत में लिया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि विदेश में बैठे जो बदमाश इन गैंग को चला रहे हैं उनको भी वापस लाने के लिए तैयारी चल रही है और इसके लिए पुलिस की टीम में काम करने में जुटी हुई है।