100 गोलियां मारने की धमकी, आरोपी बोला- बंबीहा गैंग से बोल रहा हूं... व्यापारी से 2.5 करोड़ व चेयरमैन से 25 लाख मांगे

Edited By Isha, Updated: 20 Dec, 2025 11:49 AM

threats were made to fire 100 bullets accused said i m calling from bambiha gang

औद्योगिक नगरी में एक स्कूल चेयरमैन और सेक्टर-12 के व्यापारी यशपाल गर्ग से रंगदारी मांगी गई है

पानीपत: औद्योगिक नगरी में एक स्कूल चेयरमैन और सेक्टर-12 के व्यापारी यशपाल गर्ग से रंगदारी मांगी गई है। व्यापारी से विदेशी नंबर से व्हाट्‌सएप कॉल कर ढाई करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है।

आरोपी ने अपना नाम संदीप राणा बताया है और खुद को बंबीहा गैंग से बताया है। पुलिस के अनुसार इस गैंग के नाम से पानीपत में रंगदारी मांगने का पहला मामला सामने आया है। वहीं स्कूल चेयरमैन से ई मेल के माध्यम 25 लाख की रंगदारी मांगी है। आरोपी ने रंगदारी न देने पर 100 गोली मारने की धमकी दी है। पुलिस ने दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

 

ई-मेल से मांगी रंगदारी व स्कूल के व्हाट्सएप नंबर पर फोटो भेजे

सेक्टर-13-17 थाना के अंतर्गत एक स्कूल के चेयरमैन ने पुलिस को शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि 24 अगस्त को सुबह 10:18 बजे स्कूल की ईमेल आईडी पर उनको एक धमकी भरा ईमेल मिला है। ई-मेल पढ़ा तो उसमें 25 लाख रुपये की मांग की थी। पैसे न देने पर उनको व उनके परिवार को गोलियों से भूनने की धमकी दी है। उन्होंने बताया कि ईमेल में यह भी लिखा गया कि उन्होंने परिवार की रेकी कर ली है और सब कुछ पता कर लिया है। उनको रंगदारी के लिए दूसरी बार धमकी दी गई है। एक बार स्कूल के व्हाट्सएप पर धमकी भरा पत्र भेजा गया था। आरोपियों हथियारों की फोटो भी भेजी हैं। उन्होंने इसकी 16 दिसंबर को पुलिस में शिकायत दी थी।

थाना चांदनी बाग में दी शिकायत दी हैं। उन्होंने बताया कि उनके पास 18 दिसंबर को सुबह करीब 11:08 बजे एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने बंबीहा गैंग से संदीप राणा बताया। उसने उनसे 2.50 करोड़ रुपये की मांग की। उसने पैसे देने से मना किया तो अंजाम भुगतने की धमकी दी। वहीं पुलिस को शिकायत देने पर भी धमकी दी है। यशपाल ने बताया कि उन्होंने भय के चलते व्हाट्सएप कॉल काट दी। आरोपी उसके पास पांच-छह बार कॉल की। उन्होंने नंबर को ब्लैकलिस्ट में डाल दिया। 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!