Edited By Isha, Updated: 11 Dec, 2025 03:16 PM

प्राइवेट लि. कम्पनी के संचालक कई निवेशकों के करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गए। कम्पनी ने अपने निवेशकों को हर महीने 4-5 प्रतिशत ब्याज का लालच दिया था। दिल्ली निवासी एक व्यक्ति की शिकायत पर थानेसर सदर
कुरुक्षेत्र : प्राइवेट लि. कम्पनी के संचालक कई निवेशकों के करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गए। कम्पनी ने अपने निवेशकों को हर महीने 4-5 प्रतिशत ब्याज का लालच दिया था। दिल्ली निवासी एक व्यक्ति की शिकायत पर थानेसर सदर थाने में पुलिस ने संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि कम्पनी ने हरियाणा के साथ पंजाब के भी रिटायर्ड सैनिकों और प्रॉपर्टी डीलर समेत 100 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बनाया। अब आरोपियों ने अपनी कम्पनी के जरिए उगी करके दूसरी कम्पनी खोल दी। आरोपियों ने मेरे और मेरे परिवार के साथ करीब 3 करोड़ रुपए का फ्रॉड किया है।
नई दिल्ली के रहने वाले शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसकी दिल्ली में प्रॉपर्टी का सेल परचेज का काम है। आरोपियों ने 2022 में कम्पनी रजिस्टर करवाई थी। कम्पनी के जरिए आरोपी प्रॉपर्टी निवेशक, वर्चुअल असिस्टेंट, शेयर मार्केट, क्रिप्टो माइनिंग और ब्रोकरेज का काम करते थे। उसने मकान
बेचकर कम्पनी में 67 लाख रुपए लगा दिए। अपने छोटे भाई और रिश्तेदारों के भी कम्पनी में 3 करोड़ इन्वैस्ट करवा दिया। 2 महीने तक कम्पनी ने उनका ब्याज नहीं दिया। आरोपियों ने फोन उठाने भी बंद कर दिए। वे कम्पनी के दफ्तरों पर पहुंचे तो बंद मिले। पता चला कि कम्पनी के संचालक के खिलाफ लाडवा और थानेसर सदर थाने में धोखाधड़ी के केस दर्ज हैं।
आरोपियों ने हमारे साथ-साथ अन्य लोगों के साथ करीब 100 करोड़ रुपए की ठगी कर रखी है। थानेसर सदर थाना के एडिशनल विजय कुमार ने बताया मामले की जांच इकनॉमिक सैल को सौंपी गई