Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 17 Dec, 2025 03:22 PM

जॉब दिलाने के बहाने दो लोगों पर रेप केस दर्ज कराने वाली महिला को गुड़गांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवती ने अपने बॉयफ्रेंड के जेल में मिले दोस्त के साथ मिलकर पूरी वारदात को अंजाम दिया।
गुड़गांव, (ब्यूरो): जॉब दिलाने के बहाने दो लोगों पर रेप केस दर्ज कराने वाली महिला को गुड़गांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवती ने अपने बॉयफ्रेंड के जेल में मिले दोस्त के साथ मिलकर पूरी वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने जब युवती द्वारा दर्ज कराए गए केस की जांच की तो पूरा मामला झूठा निकला जिसके बाद पुलिस ने उल्टा शिकायत करने वाली युवती के खिलाफ ही केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली एक युवती ने डीएलएफ फेज-2 थाना पुलिस को 11 दिसंबर को शिकायत देकर कहा था कि उसने नौकरी के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर अपनी प्रोफाइल बनाई हुई है। 15 नवंबर को उसे एक कॉल आई जिसने इंटरव्यू के लिए उसे एमजी रोड मेट्रो स्टेशन बुलाया। यहां उसे एक युवक मिला जिसने ऑफिस की गाड़ी बताकर उसे बैठा लिया। गाड़ी को अजय नामक एक अन्य युवक चला रहा था। यह लोग उसे पहले एमजीएफ मेट्रोपॉलिटन मॉल ले गए और बाद में उसके साथ गाड़ी में रेप किया। शिकायत देने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(3), 64(1), 79 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
मामले की जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी जितेंद्र उर्फ बिट्टू ने युवती के साथ मिलकर पूर्व नियोजित योजना के तहत रुपए ऐंठने के लिए रेप का केस दर्ज कराया। यह केस एक अन्य मामले रेप के मामले में शिकायतकर्ता युवती पर दबाव बनाने के लिए उसके पति के खिलाफ दर्ज कराया गया था। ऐसे में जांच के दौरान युवती द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि नहीं हो सकी। ऐसे में पुलिस ने मामले को शिकायतकर्ता युवती के खिलाफ कर दिया। मामले में पुलिस ने 14 दिसंबर को युवती को गुड़गांव से गिरफ्तार कर 15 दिसंबर को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया।
युवती से पूछताछ के दौरान सामने आया कि उसने अभिषेक नामक युवक के खिलाफ जुलाई-2025 में रेप करने का एक केस सैक्टर-14 थाने में दर्ज कराया था। जिसमें अभिषेक नामक आरोपी जेल में बन्द है। जेल में बन्द आरोपी अभिषेक ने इसको शादी करने के लिए हां की तो यह (आरोपी युवती) उससे बातचीत करने लगी। अभिषेक की मुलाकात जेल में एक बिट्टू नामक व्यक्ति से हुई। बिट्टू जमानत पर जेल से बाहर आ गया और अभिषेक के कहने पर यह (आरोपी युवती) बिट्टू से मिली और बिट्टू के कहे अनुसार इसने रुपए ऐंठने के इरादे से उपरोक्त केस की झूठी वारदात को अंजाम दिया। आरोपी युवती ने इस केस में जिस व्यक्ति के खिलाफ रेप करने के आरोप लगाएं है, उस व्यक्ति की पत्नी द्वारा बिट्टू के खिलाफ थाना सोहना में रेप करने का केस दर्ज कराया हुआ है, जिस मामले में पहले जितेंद्र @ बिट्टू पुत्र ऋषि निवासी गांव पावटा जिला फरीदाबाद, जेल में बन्द था। जितेंद्र @ बिट्टू ने बदला लेने के लिए, अपने केस की पीड़िता पर दबाव बनाने के लिए तथा रुपए ऐंठने के लिए उक्त आरोपी युवती के साथ योजना बनाई और योजनानुसार उपरोक्त झूठा केस दर्ज कराया। फिलहाल मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है। मामले की जांच जारी है।