Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 16 Dec, 2025 11:16 PM

26 वर्षीय युवती की वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रेप करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने उसे ब्लैकमेल करते हुए करीब 16 हजार रुपए की ठगी भी की। बिहार से जीरो एफआईआर आने के बाद सदर थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच...
गुड़गांव, (ब्यूरो): 26 वर्षीय युवती की वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रेप करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने उसे ब्लैकमेल करते हुए करीब 16 हजार रुपए की ठगी भी की। बिहार से जीरो एफआईआर आने के बाद सदर थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से बिहार के नालंदा निवासी 26 वर्षीय युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी उसकी बिहार के रहने वाले आरोपी युवक से इस साल जान पहचान हुई थी। दोनों की दोस्ती गहरी होने पर आरोपी ने पीड़िता की कुछ फोटो हासिल कर ली थी। उसके बाद आरोपी ने पीड़िता की वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एक अगस्त से अक्टूबर तक उसके साथ ब्लैकमेल कर रेप किया। आरोपी ने फोटो वायरल करने का डर दिखाकर पीड़िता से करीब 15 से 16 हजार रुपये ऐंठ लिए। इतना ही नहीं आरोपी ने महिला को मानसिक रूप से तोड़ दिया और उसकी मजबूरी का फायदा उठाते हुए उसके साथ कई बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उन साक्ष्यों और डिजिटल सबूतों को भी खंगाल रही है जिनका उपयोग आरोपी महिला को ब्लैकमेल करने के लिए कर रहा था। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान सामने आए साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।