Edited By Yakeen Kumar, Updated: 19 Dec, 2025 10:10 PM

हिमांशु भाऊ गैंग और सन्नी रिटोली गैंग के बीच पुरानी रंजिश के चलते रोहतक क्षेत्र में गैंगवार की बड़ी घटना सामने आई है।
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : हिमांशु भाऊ गैंग और सन्नी रिटोली गैंग के बीच पुरानी रंजिश के चलते रोहतक क्षेत्र में गैंगवार की बड़ी घटना सामने आई है। इस टकराव में दोनों पक्षों के तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
डीसीपी अमित दहिया ने बताया कि आज शाम करीब 6 के दो गैंगों के बीच गैंगवार हो गई। जिसमें एक गुट का घायल सदस्य रोहतक स्थित पीजीआई में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं दूसरे गुट के दो घायलों को इलाज के लिए झज्जर के एक निजी अस्पताल में लाया गया। इनमें से एक युवक को डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे का उपचार जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक तौर पर यह वारदात दोनों गैंगों के बीच चल रही आपसी दुश्मनी का नतीजा मानी जा रही है। पुलिस घायलों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)