पैसे भी गए, विदेश भी नहीं जा पाए...कुरुक्षेत्र में कनाडा भेजने के नाम पर दम्पति से 21 लाख की ठगी, ठग ने ऐसे लिया झांसे में

Edited By Manisha rana, Updated: 20 Dec, 2025 09:11 AM

couple was defrauded of millions of rupees on the pretext of sending them canada

कुरुक्षेत्र जिले में विदेश भेजने के नाम पर ठगी का एक ओर बड़ा मामला सामने आया है। आरोप है कि एक एजेंट ने कनाडा का वर्क परमिट दिलाने का झांसा देकर कैथल के नंबरदार परिवार से करीब 21.35 लाख रुपये हड़प लिए।

कुरुक्षेत्र (कपिल शर्मा) : कुरुक्षेत्र जिले में विदेश भेजने के नाम पर ठगी का एक ओर बड़ा मामला सामने आया है। आरोप है कि एक एजेंट ने कनाडा का वर्क परमिट दिलाने का झांसा देकर कैथल के नंबरदार परिवार से करीब 21.35 लाख रुपये हड़प लिए। फर्जी वीजा और हवाई टिकट दिखाकर विश्वास में लेने के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित प्रेम सिंह, निवासी गांव जाजनपुर (कैथल), ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके बड़े बेटे सचिन मेहरा और बहू मनप्रीत कौर कनाडा में नौकरी की तलाश में थे। इसी दौरान 11 अप्रैल 2022 को आरोपी पवन कुमार से संपर्क हुआ, जिसने कनाडा का वर्क परमिट दिलाने का भरोसा दिया। आरोपी ने अपने पिता और पत्नी के साथ मिलकर कुल 32 लाख रुपये की मांग की। बातचीत तय होने पर पहले 1.50 लाख रुपये एडवांस में लिए गए और आधार कार्ड, पासपोर्ट, फैमिली आईडी व अन्य दस्तावेज जमा करवा लिए गए।

शिकायत के अनुसार 8 मई 2022 को फिंगरप्रिंट के नाम पर 2 लाख रुपये और लिए गए। चंडीगढ़ के एक मॉल में फिंगरप्रिंट की तारीख बताई गई, जिसे बाद में बदला गया। 17 जून को फिर फिंगरप्रिंट करवाकर उसी दिन 4 लाख रुपये और ले लिए गए। इसके बाद 13 अगस्त को वीजा आने की खुशखबरी के बहाने 2 लाख रुपये वसूले गए। 5 सितंबर को वीजा दिखाकर पैसे मांगने का सिलसिला तेज हुआ। 8 सितंबर को आरटीजीएस के जरिए 4 लाख और 13 सितंबर को घर आकर 2 लाख रुपये नकद ले लिए गए।

17 सितंबर को आरोपी ने हवाई टिकट के नाम पर 4.35 लाख रुपये और ऐंठ लिए और शेष 10.65 लाख रुपये कनाडा पहुंचने के बाद देने का वादा किया। इस तरह कुल 21.35 लाख रुपये आरोपी के पास चले गए। 9 अक्टूबर को आरोपी ने पीड़ितों को मुंबई बुलाकर कनाडा की टिकट और वीजा देने का भरोसा दिया, लेकिन मुंबई पहुंचने के बाद दो दिन इंतजार कराने के बावजूद आरोपी नहीं आया और उसका फोन भी बंद मिला। घर लौटकर जांच करने पर पीड़ितों को पता चला कि उन्हें फर्जी वीजा और टिकट दिखाकर ठगा गया है। आरोप है कि आरोपी कई लोगों से इसी तरह ठगी कर इटली फरार हो चुका है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने थाना सिटी थानेसर में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!