Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 27 May, 2025 07:27 PM

साइबर क्राइम साउथ एरिया में जालसाजों ने आईपीओ में इंवेस्ट कराने के नाम पर एक व्यक्ति से 10.5 लाख रुपए की ठगी कर ली। आरोपियों ने बेहतरीन प्रॉफिट का प्रलोभन देकर ठग की वारदात को अंजाम दिया।
गुड़गांव (ब्यूरो): साइबर क्राइम साउथ एरिया में जालसाजों ने आईपीओ में इंवेस्ट कराने के नाम पर एक व्यक्ति से 10.5 लाख रुपए की ठगी कर ली। आरोपियों ने बेहतरीन प्रॉफिट का प्रलोभन देकर ठग की वारदात को अंजाम दिया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
पुलिस को दी शिकायत में गुडग़ांव के सेक्टर-62 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले सुशील अग्रवाल ने कहा कि बीती 24 अप्रैल 25 को उन्हें ट्रेडबुल सिक्योरिटीज टॉप नामक एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया था। जबकि उनकी इसमें सहमति ही नहीं थी। इस ग्रुप को प्रोफेसर सच्चितानंद उत्तेकर द्वारा संचालित किया जा रहा था। जिसमें फेक स्टॉक टिप्स दी जाती और आईपीओ के लिए भी सिफारिश की जाती।
प्रोफेसर सच्चितानंद उत्तेकर के दो असिस्टेंट शिवानी व डा. शिखा ने सुशील अग्रवाल को प्रलोभन देते हुए उससे आईपीओ में निवेश कराया गया। उनसे दो अकाउंट में 10.5 लाख रुपए निवेश कराए गए। इसके बाद जब सुशील कुमार ने अपने रुपए निकालने का अनुरोध किया तो उसको ब्लॉक कर दिया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।