Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 19 Jul, 2025 08:12 PM

रेप केस में फंसाने की धमकी देकर एक कारोबारी को ब्लैकमेल कर 50 लाख रुपए मांगने का मामला सामने आया है। कारोबारी ने जब पुलिस को इसकी सूचना दी तो पुलिस ने युवती को गिरफ्तार करने की प्लानिंग तैयार की और जब युवती पहली किस्त के रूप में 5 लाख रुपए लेने आई...
गुड़गांव, (ब्यूरो): रेप केस में फंसाने की धमकी देकर एक कारोबारी को ब्लैकमेल कर 50 लाख रुपए मांगने का मामला सामने आया है। कारोबारी ने जब पुलिस को इसकी सूचना दी तो पुलिस ने युवती को गिरफ्तार करने की प्लानिंग तैयार की और जब युवती पहली किस्त के रूप में 5 लाख रुपए लेने आई तो पुलिस ने उसे रंगेहाथ काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपी युवती से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस की मानें तो युवती को फिलहाल मामले की जांच में शामिल कर छोड़ दिया गया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, हिसार के रहने वाले एक व्यक्ति का गुड़गांव में रियल एस्टेट का कारोबार है। उन्होंने सेक्टर-50 थाना एरिया में अपना कार्यालय बनाया हुआ है। इस कार्यालय में प्रयागराज उत्तर प्रदेश की रहने वाली एक युवती भी नौकरी करती थी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और दोनों में सहमति से शारीरिक संबंध बने। आरोप है कि एक अप्रैल से 18 जुलाई के बीच दोनों में कई बार संबंध बने। इसके बाद युवती ने अपना खेल खेलना शुरू कर दिया और कारोबारी को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। युवती ने उसे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर 50 लाख रुपए मांगे। पुलिस के मुताबिक, काफी दिनों तक सौदेबाजी के बाद 45 लाख रुपए में सौदा तय हुआ और कारोबारी ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी। कारोबारी ने युवती को पहली किस्त के रूप में 5 लाख रुपए देने के लिए अपने कार्यालय में बुलाया। यहां युवती ने जैसे ही पहली किस्त के रूपए लिए वैसे ही पुलिस ने उसे काबू कर लिया।
एएसआई रामपाल की मानें तो पूरी वारदात को वीडियो में रिकॉर्ड किया गया है। यहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी कब्जे में ली गई है। मामले में युवती के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 308(2) के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी युवती को मामले की जांच में शामिल कर लिया गया है।