अगले माह से बाजार में दिखेंगे डेरा सच्चा सौदा के MSG उत्पाद

Edited By Updated: 08 Dec, 2015 05:07 PM

next month the market will look like in the sect s msg products

योग गुरु बाबा रामदेव के पतंजलि उत्पाद बाजार में उतार कर करोडों का कारोबार कर रही है ठीक उसी तरह बाद

सिरसा,(सतनाम सिंह) : योग गुरु बाबा रामदेव के पतंजलि उत्पाद बाजार में उतार कर करोडों का कारोबार कर रही है ठीक उसी तरह बाद अब सिरसा का डेरा सच्चा सौदा MSG उत्पाद लेकर बाजार में आ रहे हैं। घर में इस्तेमाल होने वाले खाद्य उत्पादों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक और फर्नीचर बनाये जाने का भी दावा किया गया है। शुद्ध और आर्गेनिक उत्पाद बनाने  का दावा करते हुए MSG के स्टोर जनवरी माह में देश के बड़े शहरों में खुल जायेंगे। सिरसा में मीडिया से मुखातिब होते हुए डेरा सच्चा सौदा के संत गुरमीत राम रहीम सिंह ने यह जानकारी दी। ख़ास बात यह है कि बाबा राम रहीम इन प्रोडक्ट के ब्रांड अम्बेस्डर हैं और इनका विज्ञापन भी बनकर तैयार हो गया है।

सिरसा में मीडिया से मुखातिब होते हुए डेरा सच्चा सौदा के संत गुरमीत राम रहीम सिंह ने कहा कि आज कल बाजार में कुछ प्रोडक्ट ऐसे हैं जिनमें मिलावट की जा रही हैं। जल्द ही एमएसजी कंपनी द्वारा शुद्ध व आर्गेनिक प्रोडक्टस बाजार में उतारे जाएंगे। इनमें घरेलू उपयोग के सभी सामान शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इस कंपनी ने उन्हें ब्रांड एंबेस्डर बनाया है तथा कहा है कि वे शुद्ध उत्पाद ही देंगे। इनकी बड़ी लैब में द्वारा जांच की जाएगी। बाबा ने बताया कि संभवत जनवरी महीने तक एमएसजी प्रोडक्टस बाजार में आ सकते हैं। ये प्रोडेक्ट पूरे भारत में मिलेंगे। 

बाबा राम देव के पतंजलि के उत्पादों से compition के सवाल पर बाबा कहते हैं कि हम किसी के प्रोडक्ट पछाड़ने नहीं आये हैं। हमारा मकसद लोगों को साफ़ सुथरा और शुद्ध उत्पाद देना है।बाबा ने कहा कि जो क्वालिटी प्रोडक्ट के  पैकेट पर लिखी होगी,वही पैकेट के अंदर होगी। अगर आर्गेनिक लिखा होगा तो वह पूरे आर्गेनिक होगा। MSG भी मेगी बाजार में उतरेगी, लेकिन वो शत प्रतिशत आटा की ही मेगी होगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!