Edited By Deepak Kumar, Updated: 06 Jun, 2025 02:10 PM

यमुनानगर में गांधी नगर बंद फाटक पर रेलवे ट्रैक पार करते समय 35 वर्षीय एक व्यक्ति मालगाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर जीआरपी ने पहुंच कर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
डेस्कः यमुनानगर में गांधी नगर बंद फाटक पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल, रेलवे ट्रैक पार करते समय 35 वर्षीय एक व्यक्ति मालगाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर जीआरपी ने पहुंच कर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए बयानों में पिता हरिलाल ने बताया कि पिछले कई वर्षों से गांधीनगर में रह रहे हैं। बेटा विद्या भूषण पिछले एक माह से छत्तीसगढ़ काम पर गया हुआ था, लेकिन वीरवार देर शाम को यमुनानगर आया था। अभी विद्या घर पर भी नहीं पहुंचा था उससे पहले ही मालगाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। जबकि उधर, उसके परिवार के सदस्य घर पर न पहुंचने पर तलाश कर रहे थे। यहां तक विद्या भूषण का मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा था।
शुक्रवार सुबह किसी ने परिवार के सदस्यों को बताया विद्या भूषण के चपेट में आने से मौत होने की सूचना दी। बता दें व्यक्ति एक माह बाद छत्तीसगढ़ से अपने घर लौटा था। मृतक की पहचान गांधी नगर विद्या भूषण के तौर पर हुई है। मूलरूप से उत्तरप्रदेश का रहने वाला था।
हादसे को लेकर जीआरपी एसआई बोधराज ने बताया कि शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)