Edited By Punjab Kesari, Updated: 26 Feb, 2018 09:14 PM
अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के हवा सिंह सांगवान गुट को प्रशासन ने धरने पर नहीं बैठने दिया। पुलिस ने उन्हें रामायण रेलवे ट्रैक के समीप धरना लगाने से रोक दिया। साथ ही प्रशासन ने टैंट के सामान से भरे एक वाहन को भी कब्जे में ले लिया है। प्रशासन...
हांसी(संदीप सैनी) : अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के हवा सिंह सांगवान गुट को पुलिस प्रशासन ने धरने पर नहीं बैठने दिया। पुलिस ने उन्हें रामायण रेलवे ट्रैक के समीप धरना लगाने से रोक दिया। साथ ही प्रशासन ने टैंट के सामान से भरे एक वाहन को भी कब्जे में ले लिया है। प्रशासन का कहना है कि बिना अनुमति के यहां धरना नहीं दिया जायेगा।
इस मामले में हवा सिंह सांगवान ने कहा है कि सरकार उन्हें दबाने का काम कर रही है। उनका सामान कब्जे में ले लिया है। वह 2-3 घण्टो में बैठक करके नए धरना स्थल का निर्णय लेंगे। वो जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान दर्ज मामले और जेल में बंद जाट युवाओं को रिहा करने व अन्य मांगों को लेकर धरना देने वाले है।