हरियाणा HTET परीक्षा की तैयारियां पूरी, नकल रोकने के लिए 220 उड़नदस्ते की तैनाती

Edited By Deepak Kumar, Updated: 29 Jul, 2025 04:54 PM

haryana htet exam preparation complete 220 flying squads deployed to cheating

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 30 और 31 जुलाई को आयोजित होने वाली HTET को नकलविहीन और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं।

भिवानी (अशोक भारद्वाज) : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 30 और 31 जुलाई को आयोजित होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) को नकलविहीन और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए प्रदेशभर में 220 प्रभावशाली उड़नदस्तों की तैनाती की गई है, जबकि हर परीक्षा केंद्र पर जिला प्रशासन, शिक्षा बोर्ड और कर्मचारी प्रतिनिधि के रूप में ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं।

बोर्ड अध्यक्ष प्रो. डॉ. पवन कुमार और सचिव डॉ. मुनीष नागपाल ने जानकारी दी कि इस बार HTET परीक्षा में 4 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। राज्यभर में 673 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर अधिकतम 312 परीक्षार्थी बैठेंगे।

परीक्षा कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा

30 जुलाई (रविवार): लेवल-3 (PGT) की परीक्षा — सांय 3 बजे से 5:30 बजे तक, 299 केंद्रों पर।

31 जुलाई (सोमवार) प्रात: 10 बजे से 12:30 बजे तक — लेवल-2 (TGT), 673 केंद्रों पर।

सांय 3 बजे से 5:30 बजे तक — लेवल-1 (PRT), 280 केंद्रों पर।

सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था

प्रत्येक अभ्यर्थी की परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व मेटल डिटेक्टर से जांच और बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य होगा। सभी केंद्रों की निगरानी बोर्ड मुख्यालय के हाईटेक कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से की जाएगी, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित सॉफ्टवेयर के जरिए संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

बोर्ड अधिकारियों ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि परीक्षा के दौरान यदि कोई अभ्यर्थी, अधिकारी या कर्मचारी नकल या किसी प्रकार की गड़बड़ी में लिप्त पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!