Edited By Shivam, Updated: 03 Aug, 2019 09:23 PM

सोनीपत के गांव बहालगढ़ में पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मुर्दाबाद के नारे लगाए हैं। दरअसल, ग्रामीणों का कहना है कि वे यहां कम्युनिटी सेंटर में थाना नहीं खुलने देंगे, क्योंकि ग्राम पंचायत ने पैसे...
सोनीपत(पवन राठी): सोनीपत के गांव बहालगढ़ में पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मुर्दाबाद के नारे लगाए हैं। दरअसल, ग्रामीणों का कहना है कि वे यहां कम्युनिटी सेंटर में थाना नहीं खुलने देंगे, क्योंकि ग्राम पंचायत ने पैसे लगाकर इसे बनवाया था। उधर, पुलिस का कहना है कि वे कम्युनिटी सेंटर में टेंपरेरी थाना बना रहे हैं।
ग्रामीणों ने कहा कि गांव के फंड द्वारा शादी समारोह के लिए कम्युनिटी सेंटर बनवाया गया था, लेकिन अब पुलिस यहां पर टेंपरेरी थाना बनाने की बात कह रही है। लेकिन वह थाना नहीं बनने देंगे। उन्होंने बताया कि नया थाना बनने में कितना समय लगेगा, इस बात का कोई पता नहीं है। ऐसे में गरीब व्यक्ति अपने बच्चों की शादी कहां पर करेंगे? क्योंकि यह महज इसी तरह के इस्ते माल के लिए बनवाया गया था। फिलहाल, ग्रामीणों के प्रतिनिधि मोहनलाल ने अधिकारियों से बात करने की कही है।
अब आप अपनी राय में क्या कहना चाहेंगे? ग्रामीणों का विरोध सही है या कम्युनिटी सेंटर में टेंपरेरी थाना खुलने देना चाहिए?