Edited By Manisha rana, Updated: 02 Feb, 2023 12:11 PM

अंबाला कैंट में देर रात बंधु नगर रेलवे लाइन के पास एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। जिसको वहां से गुजर रहे शख्स ने देखा...
अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला कैंट में देर रात बंधु नगर रेलवे लाइन के पास एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। जिसको वहां से गुजर रहे शख्स ने देखा और उसकी सूचना पुलिस सेवा डायल-112 पर दी। जिसके बाद डायल 112 ने उस व्यक्ति को उठाकर अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।
एसएचओ धर्मवीर ने बताया कि उन्हें नागरिक अस्पताल से सूचना मिली थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति बंधु नगर में रेलवे लाइन के पास बेहोश पड़ा था, जिसे डायल 112 ने नागरिक अस्पताल अंबाला छावनी में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया था। इलाज के दौरान उस अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। उस अज्ञात व्यक्ति के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है ताकि उसकी पहचान की जा सके।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)