Edited By Yakeen Kumar, Updated: 17 Jan, 2026 03:41 PM

रेवाड़ी में महज 16 वर्ष से कम उम्र में प्रेम विवाह करने वाली एक नाबालिग किशोरी की शुक्रवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव घर के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला।
रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी में महज 16 वर्ष से कम उम्र में प्रेम विवाह करने वाली एक नाबालिग किशोरी की शुक्रवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव घर के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं, अस्पताल पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर स्थिति को शांत कराया।
जानकारी के अनुसार, राजीव नगर धक्का बस्ती निवासी युवक सानू ने करीब 3 महीने पहले मृतक किशोरी से लव मैरिज की थी। शादी के बाद दोनों इसी बस्ती में रह रहे थे। शुक्रवार को सानू किसी काम से बाहर गया हुआ था। उसकी पत्नी घर में अकेली थी। शनिवार सुबह जब वह देर तक कमरे से बाहर नहीं आई तो पड़ोसियों को शक हुआ। दरवाजा खटखटाने के बावजूद अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तुड़वाया। अंदर किशोरी का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सीन ऑफ क्राइम टीम को बुलाया और जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवाया।
अस्पताल में परिजनों का हंगामा
पुलिस सूचना पर अस्पताल पहुंचे किशोरी के परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाते हुए पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। परिजनों का कहना था कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि साजिश के तहत की गई हत्या है। पुलिस ने परिजनों को समझाया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए, जिसके बाद पोस्टमार्टम कर शव उन्हें सौंप दिया गया।
नाबालिग की शादी पर उठे गंभीर सवाल
घटना के बाद किशोरी की उम्र और उसकी शादी को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। बताया जा रहा है कि शादी के दौरान भी उसकी उम्र करीब 16 साल थी। ऐसे में नाबालिग द्वारा प्रेम विवाह किए जाने और इस पूरे मामले की भनक पुलिस को न लगने पर भी सवाल उठ रहे हैं। पुलिस का कहना है कि अब परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पोस्टमार्टम के बाद खुलासा होगा
इस मामले में एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा चुका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की शिकायत के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। बाल विवाह से संबंधित कार्रवाई भी शिकायत मिलने पर ही की जाएगी। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)