Edited By Yakeen Kumar, Updated: 15 Jan, 2026 02:48 PM

अंबाला शहर के शालीमार कॉलोनी में संदिग्ध परिस्थितियों में पति-पत्नी द्वारा
अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला शहर के शालीमार कॉलोनी से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां संदिग्ध परिस्थितियों में पति-पत्नी द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। इस मामले में महिला की मौत हो गई तो उसके पति को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
मिला जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि जैन कॉलेज रोड पर शालीमार कॉलोनी में किराए पर रहने वाले पति-पत्नी ने सुसाइड करने की कोशिश की है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि रीना नामक महिला की मौत हो गई है तो राकेश की सांसें चल रही थी। उसको तुरंत इलाज के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया गया है। मृतक महिला 3 बच्चों की मां थी। पुलिस को घटनास्थल से किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ।
अंबाला शहर चौकी नंबर 2 के इंचार्ज कुलदीप ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे हैं। इस मामले में जांच जारी है। घटनास्थल से किसी भी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। बता दें कि मृतक महिला के 3 बच्चे हैं जो उसकी मासी के साथ रहा करते थे। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)