ठगों ने इलेक्ट्रिकल फोरमैन के खाते में 6 हजार डाल इंस्टॉल करवाई एनीडेस्क ऐप, फिर खाता किया खाली

Edited By Manisha rana, Updated: 06 Mar, 2023 02:02 PM

thugs electrical foreman installed anydesk app

आए दिन साइबर ठगों के नए-नए कारनामे सामने आ रहे है जहां पानीपत शहर की वधावाराम कॉलोनी के रहने वाले इलेक्ट्रिकल फोरमैन साइबर ठगों  का शिकार हो गया...

पानीपत : आए दिन साइबर ठगों के नए-नए कारनामे सामने आ रहे है जहां पानीपत शहर की वधावाराम कॉलोनी के रहने वाले इलेक्ट्रिकल फोरमैन साइबर ठगों  का शिकार हो गया। ठगों ने हीरो रुपीज लोन कर्मचारी बनकर ठगी की है। ठगों ने खाते से 1.43 लाख रुपए ठग लिए। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस जांच में जुटी हुई है। 

शिकायतकर्ता विजय कुमार ने बताया कि वह वधावा राम कॉलोनी का रहने वाला है। उसने बताया कि उसके बैंक अकाउंट में 6 जनवरी 2023 को 3600 रुपए हीरो रुपीज लोन की तरफ से आए। जिसके बाद उसे कॉल आई और 6041 रुपए भरने को कहा। विजय ने उक्त राशि भर दी। इसके बाद 9 जनवरी 2023 की रात 2500 रुपए फिर उसके खाते में क्रेडिट हो गए। 10 जनवरी को हीरो रुपीज लोन कस्टमर केयर नंबर तलाश कर विजय ने कॉल की। जिनके कहे अनुसार विजय ने 2500 रुपए की पेमेंट कर दी। इसके बाद कस्टमर केयर नंबर वालों ने लोन क्लोज करने की बात कह कर एनीडेस्क ऐप इंस्टॉल करवाई। जिसे डाउनलोड करते ही उसके पास कुछ कोड आए। कोड आने के बाद तीन बार में उसके खाते से कुल 1 लाख 43 हजार 839 रुपए कच गए।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    

 


 

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 22 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!