सब इंस्पेक्टर ने धारा कम करने पर मांगे 50 हजार, होमगार्ड और बिचौलिया 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Edited By Isha, Updated: 09 Jan, 2026 10:52 AM

a sub inspector demanded rs 50 000 to reduce the charges

राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो नूंह ने गुरुवार को साइबर क्राइम थाना नूंह में तैनात एक सब इंस्पेक्टर, होमगार्ड और एक बिचौलिए के खिलाफ कार्रवाई की है। एसीबी ने गुरुवार शाम करीब 4 बजे नई

नूंह: राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो नूंह ने गुरुवार को साइबर क्राइम थाना नूंह में तैनात एक सब इंस्पेक्टर, होमगार्ड और एक बिचौलिए के खिलाफ कार्रवाई की है। एसीबी ने गुरुवार शाम करीब 4 बजे नई अनाजमंडी से 30 हजार रुपए नकद रिश्वत लेते होमगार्ड इरफान और बिचौलिया आबिद पुत्र अजीज को गिरफ्तार कर लिया। जबकि सब इंस्पेक्टर नरेंद्र मौके पर नहीं मिला, जोकि कहीं अन्य स्थान पर था। एसीबी ने आरोपियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

 

एसीबी के इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन ने बताया कि नूंह के मालब गांव निवासी इमरान पुत्र रती खान को नूंह साइबर क्राइम थाना पुलिस ने 13 नवंबर को गिरफ्तार किया था। आरोपी के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज थे। इस मामले के जांच अधिकारी एसआई नरेंद्र आरोपी का चालान जल्दी देने और धारा कम करने पर 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। गुरुवार को 30 हजार रुपए देने की बात हुई। इसको लेकर शिकायतकर्ता ने एसीबी को जानकारी दी तो टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया। एसीबी ने पाउडर लगे रुपए शिकायतकर्ता को थमाए। इसके बाद होमगार्ड इरफान और बिचौलिया आबिद पहुंचे। शिकायतकर्ता से 30 हजार रुपए लेते हुए होमगार्ड और बिचौलिये को गिरफ्तार कर लिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!