Edited By Yakeen Kumar, Updated: 08 Jan, 2026 09:03 PM

अनाजमंडी में धान की फसल लेकर आए किसान की 1 लाख 47 हजार रूपये चोरी हो गए। बाद में बाथरूम में बरामद की पूरी नकदी। जानें वजह...
जुलाना (विजेंद्र सिंह) : जुलाना की नई अनाजमंडी में धान की फसल लेकर आए किसान की 1 लाख 47 हजार रूपये चोरी हो गए। पीड़ित किसान ने इसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी को काबू कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई पूरी नगदी भी बरामद कर ली है।
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित किसान ने बताया कि वह रेवाड़ी जिले के भाकली गांव का रहने वाला है। बुधवार को वह जुलाना मंडी में धान लेकर आया था। धान बेचने के बाद उसे आढ़ती ने 1 लाख 50 हजार रूपये दिए थे। किसान ने 3 हजार रूपये किराए के निकाल लिए और बाकि 1 लाख 47 हजार रूपये पीली थैले में डाल लिए।
दुकान पर खाया खाना
पुलिस के अनुसार, किसान ने सर्दी ज्यादा होने की वजह से रात को अनाज मंडी में एक आढ़त की दुकान पर रूक गया। किसाने ने दुकान पर रात का खाना खाते हुए रूपयों से भरा थैली वहीं रख दिया। उसके बाद वह खाना खाने लगा। खाना खाने के बाद जब उसने थैला संभाला तो वह गायब मिला। यह देखकर किसान परेशान हो गया। उसने तुरंत जुलाना थाना पुलिस को चोरी की शिकायत दी।
मजदूर ही निकला चोर

जुलाना थाना प्रभारी विक्रम जोसन ने बताया कि किसान की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस ने अनाज मंडी से एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान कृष्ण यादव के रूप में हुई है। आरोपी मूलरूप से बिहार के पूर्णिया जिले का रहने वाला है और फिलहाल अनाज मंडी में झ़ार (बोरी ढोना) का काम करता है।
आरोपी से नकदी बरामद

थाना प्रभारी विक्रम जोसन ने बताया, आरोपी से पूछताछ में पता चला कि उसी ने ये पैसे चुराए थे। पैसे चुराने के बाद अनाजमंडी के बाथरूम में रखी किसी मशीन में छुपा दिए। आरोपी से चोरी के 1 लाख 47 हजार रूपये बरामद कर लिए गए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)