360 रुपए के लिए थर्ड डिग्री टॉर्चर, पिता-पुत्र ने 9 साल के बच्चे को बुरी तरह पीटा

Edited By Vivek Rai, Updated: 18 Jul, 2022 09:45 PM

third degree torture for 360 rupees father son beats a 9 year old boy badly

एक पिता-पुत्र ने 360 रुपए के चक्कर में 9 साल के बच्चे को कमरे में बंद कर थर्ड डिग्री टॉर्चर किया। आरोपियों ने बच्चे को कमरे में बंद कर पैरों के तलवों में डंडे मारे और सीने पर को बीड़ी से जला दिया।

फरीदाबाद(अनिल): जीवन नगर में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पिता-पुत्र ने 360 रुपए के चक्कर में 9 साल के बच्चे को कमरे में बंद कर थर्ड डिग्री टॉर्चर किया। आरोपियों ने बच्चे को कमरे में बंद कर पैरों के तलवों में डंडे मारे और सीने पर को बीड़ी से जला दिया। पवन को शक था कि बच्चे ने ही उसके 360 रुपए चुराए हैं। बच्चे के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कर आगे की जांच शुरू की।

 

ट्यूशन से वापस आते वक्त बच्चे को बंधक बनाकर की पिटाई

 

पीडित बच्चे की मां ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि शाम को उसका पति ड्यूटी चला गया था। उसका 9 साल का बेटा पड़ोस में ट्यूशन पढता है। ट्यूशन से छुट्टी होने के बाद जब वह घर नहीं पहुंचा तो महिला को चिंता हुई तो वह उसे ढूंढने लगी। एक बच्चे ने बताया कि उसके बेटे को रूप सिंह और उसका बेटा पवन अपने घर में दूसरी मंजिल पर कमरे में बंद कर पीट रहे हैं। यह सुनकर महिला दूसरी मंजिल पर पहुंची और उसने बेटे को आवाज लगाई मगर आरोपी ने उसके मुंह दबा लिया। जब महिला ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया तो आरोपी ने कमरे का दरवाजा खोला। महिला ने देखा कि उसका बेटा कमरे में बेड के नीचे छुपा हुआ है और वह बुरी तरह रो रहा था। महिला ने पवन और उसके पिता को धक्का देकर बेटे को बेड के नीचे से निकाला। उसकी हालत काफी खराब थी। महिला ने उसे घर लाकर पूछा कि क्या हुआ है। उसने बताया कि पवन के 360 रूपए गायब हो गए थे। उसे मुझ पर शक था। इसलिए उसने और उसके पिता ने ट्यूशन से लौटते वक्त उसे पकड़ लिया और दूसरी मंजिल पर कमरे में ले गए दरवाजा बंद कर कर उसको थर्ड डिग्री टॉर्चर किया। जिसके बाद महिला ने अपने पति को फोन कर कर सूचना दी और उसका पति अपने ड्यूटी से वापस घर आया और उसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मेडिकल कराकर बाल कल्याण समिति के समक्ष बच्चे का बयान दर्ज कराया और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!