Edited By Deepak Kumar, Updated: 20 Jul, 2025 05:05 PM

दादरी शहर के महेंद्रगढ़ चंगी के समीप दो गुटों के विवाद में जहां गोलियां चली वहीं एक युवक की बेरहमी से लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : दादरी शहर के महेंद्रगढ़ चंगी के समीप दो गुटों के विवाद में जहां गोलियां चली वहीं एक युवक की बेरहमी से लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। फिल्मी अंदाज में करीब आधे घंटे तक यहां दो गुटों में संघर्ष हुआ, जिसमें घायल एक युवक साहिल की रोहतक पीजीआई में मौत हो गई। दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं जबकि एक गुट ने दूसरे पर फायरिंग भी की। पुलिस की मौजूदगी में हुई वारदात की वीडियो भी सामने आई हैं। हालांकि शव का दादरी के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाते हुए सिटी पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है। वहीं परिजनों का आरोप है कि गैंगवार में शामिल लोगों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने मौके के कुछ वीडियो व आसपास के सीसीटीवी कैमरों को कब्जे में लेते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बता दें कि शनिवार देर शाम दादरी के महेंद्रगढ़ चंुगी के समीप दो कारों की आपस में टक्कर हो गई। इस दौरान कार सवार युवकों ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग की तो दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों से दादरी के कबीर नगर निवासी साहिल पर जमकर लाठी-डंडों से पीटा। पिटाई के दौरान आई वीडियो में नाबालिग बच्चे भी डंडों से वार करते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि मौके पर पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास भी किया। बावजूद इसके हमलावर वारदात को अंजाम देते हुए फरार हो गए। बाद में गंभीर रूप से घायल साहिल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वारदात का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है।
सिविल अस्पताल पहुंचे परिजनों ने आरोप लगाया कि गैंगवार में शामिल लोगों ने साहिल की हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। आरोप लगाया कि पुलिस की मौजूदगी में पूरा वाक्या हुआ है। हालांकि सिटी पुलिस थाना प्रभारी सन्नी कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। वायरल विडियो के अलावा आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी कब्जे में ली है। इस संबंध में जहां 8 नामजद सहित कइयों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है वहीं दूसरे पक्ष पर फायरिंग करने का केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)