जब डीपी वत्स अधिकारियों से बोले- मेरा नंबर सेव कर लो, कॉल करूं तो उठा लेना

Edited By Deepak Paul, Updated: 26 Apr, 2018 01:56 PM

speak to dp watts officials  save my number call me if i call

राज्यसभा सांसद डा. डी.पी.वत्स ने अधिकारियों से आह्वान किया कि वह सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ जिला को आगे बढ़ाते हुए इसे विकास के मामले में अव्वल बनाएं। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह सीधा संवाद करेंगे इसलिए मेरा फोन जरूर उठा लेना। उन्होंने...

हिसार(पंकेस): राज्यसभा सांसद डा. डी.पी.वत्स ने अधिकारियों से आह्वान किया कि वह सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ जिला को आगे बढ़ाते हुए इसे विकास के मामले में अव्वल बनाएं। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह सीधा संवाद करेंगे इसलिए मेरा फोन जरूर उठा लेना। उन्होंने कहा कि राजनेता मार्गदर्शन की बजाए अधिकारियों को डिस्टर्ब करने ज्यादा आते हैं। ऐसा मेरा सोचना है लेकिन वह अधिकारियों से सीधे संवाद करेंगे। 

डा. वत्स राज्यसभा सांसद मनोनीत होने के बाद आज पहली बार लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में अधिकारियों से रू-ब-रू हो रहे थे। सांसद डा. डी.पी. वत्स ने सभी अधिकारियों का परिचय लिया और उन्हें अपने बारे में बताया। उन्होंने अधिकारियों को सेवा के दौरान उत्साह के साथ आगे बढऩे तथा ईमानदारी से काम करने की सलाह देते हुए कहा कि कोई नमक की रोटी न चलाए। उन्होंने कहा कि अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते समय अधिकारी जाति व धर्म की सीमाओं से परे होकर काम करें।  

इस अवसर पर उपायुक्त अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक मनीषा चौधरी, अतिरिक्त उपायुक्त अमरजीत सिंह मान, सी.टी.एम. शालिनी चेतल, एस.डी.एम. पृथ्वी सिंह, राजीव अहलावत, परमजीत सिंह, रोडवेज जी.एम. सुरेंद्र सिंह, हुडा के ई.ओ. सुमित कुमार, जिला परिषद सी.ई.ओ. विकास यादव, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त जयवीर यादव, डी.आर.ओ. राजेंद्र सिंह, डी.डी.पी.ओ. अशवीर सिंह, डी.टी.सी. सतबीर सिवाच, एस.ई. सतीश गर्ग, उपनिदेशक डा. साहिब गोदारा, डा. डी.एस. सिंधू, डा. राजकुमार नरवाल, जगदीश दलाल, डा. पूनम रमन, डी.पी.सी. देवेंद्र सिंह, एस.ई. एआर भांभू, डी.एस.डब्ल्यू.ओ. डा. डी.एस. सैनी, डी.आई.ओ. एम.पी. कुलश्रेष्ठ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। फोटो 25: एचआईएसएआर 45:  जिला सभागार में आयोजित बैठक के दौरान मौजूद अधिकारी। (नारंग)
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!