Edited By Deepak Kumar, Updated: 24 Jul, 2025 05:59 PM

हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास अब कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है, जिसके चलते वे बेबुनियाद बातें कर रहे हैं।
जींद (अमनदीप पिलानिया) : हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास अब कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है, जिसके चलते वे बेबुनियाद बातें कर रहे हैं। डॉ. मिड्ढा ने कहा, "विपक्ष द्वारा यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि अधिकारी सरकार की बात नहीं मानते। इस भ्रम को तोड़ने का काम किया गया है। सभी अधिकारी सरकार के निर्देशों का पालन कर रहे हैं और अपने कार्यों की रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगे।
CET परीक्षा की तैयारियां पूरी: डिप्टी स्पीकर
डिप्टी स्पीकर ने बताया कि 26 और 27 जुलाई 2025 को होने वाली CET (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) परीक्षा के लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। किसी भी छात्र को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने या रुकने में कोई परेशानी नहीं होगी। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता को इस परीक्षा के सुचारू संचालन की जिम्मेदारी सौंपी है।
जनता से अपील
डॉ. मिड्ढा ने आमजन से अनुरोध किया कि CET परीक्षा के दिन अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें, क्योंकि उस दिन सभी बसें परीक्षार्थियों के लिए आरक्षित होंगी। उन्होंने कहा, "केवल जरूरी कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें, अन्यथा घर पर रहकर CET परीक्षा को निर्बाध रूप से संपन्न होने में सहयोग करें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)