'पीएम मोदी से की सीबीआई जांच की मांग', FIR दर्ज होने के बाद सिंगर रॉकी मित्तल की पहली प्रतिक्रिया

Edited By Deepak Kumar, Updated: 14 Jan, 2025 08:19 PM

singer rocky mittal first reaction after filed fir demanded cbi inquiry

सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ गैंगरेप की FIR दर्ज हुई है। इसके बाद सिंगर रॉकी मित्तल की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। सिंगर रॉकी मित्तल ने कहा कि मैं पीएम मोदी से निवेदन करता हूं कि इस मामले की सीबीआई जांच हो और दूध का दूध व पानी का पानी होना चाहिए।

डेस्कः हिमाचल के कसौली में सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ गैंगरेप की FIR दर्ज हुई है। इसके बाद सिंगर रॉकी मित्तल की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। सिंगर रॉकी मित्तल ने कहा कि मेरे पास तो अभी तक FIR की भी सूचना नहीं आई। मुझे वह भी मीडिया से पता चली है। मैं पीएम मोदी से निवेदन करता हूं कि मैं भाजपा के साथ 14 साल काम किया। मैं तो यह कहता हूं कि इस मामले की सीबीआई जांच हो और दूध का दूध व पानी का पानी होना चाहिए, जितने भी लोग हैं जितने आप लगते हैं गवाह बनने है सबके नार्को टेस्ट होने चाहिए। 

उन्होंने कहा कि जो हरियाणा के बीजेपी के नेता राजनीति कर रहे हैं इससे गंदी राजनीति कभी नहीं हो सकती। कसौली तो मैं कई बार गया हूं। भाजपा की मीटिंग चलती रहती मुझे तो यह भी नहीं पता। मेरे पास जिन लड़कियों के कॉल आए थे। 9 सितंबर को और 17 सितंबर को मेरे पास सारी कॉल रिकॉर्डिंग है। 17 सितंबर को मैंने 5 के थाने में उनके खिलाफ कंप्लेंट दी। 

तीन बार कंप्लेंट को डीजीपी को किया मेलः रॉकी

रॉकी ने कहा कि कंप्लेंट तीन बार मैंने डीजीपी को मेल किया। डीजीपी साहब की तरफ से कोई जवाब नहीं आया। सीपी साहब को किया उनका कोई जवाब नहीं आया। मैं तो 6 महीने से चाहता था कि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए। अगर हरियाणा की पुलिस ने मेरा सहयोग दिया होता अभी तक इसका अंत हो जाता।

मित्तल ने कहा कि यह बीजेपी के नेताओं की आपकी लड़ाई है। मोहन बडोली को दोबारा से प्रदेश अध्यक्ष बना था यह उसके रोकने की साजिश की जा रही है। 5 महीनों से ब्लैकमेल कर रहे थे। टॉर्चर कर रही थी। क्या आप मोहनलाल बडोली के खिलाफ गवाही दे दो। जब मैं कुछ देखा ही नहीं मेरे सामने कुछ हुआ ही नहीं तो मैं गवाही किस बात की दे दूं।

भारतीय जनता पार्टी के आपस में नेताओं की लड़ाई 

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के आपस में नेताओं की लड़ाई है और मुझे क्यों बदनाम किया जा रहा है? दारू पी थी यह क्या था फिल्म की शूटिंग की थी। मैं कौन सी शूटिंग करता हूं और मैं तो अपनी शूटिंग करता हूं। धार्मिक गाने बनाता हूं और पॉलिटिकल गाने बनाता हूं। मैं तो भाजपा से पिछले 4.5 साल से प्रताड़ित हो रहा। कुछ तो मेरे ऊपर रहम करो। तुम्हारी आपस की लड़ाई है, तुम लड़ते रहो मुझे तो बख्श दो। कोई बीजेपी का संयोजक है, कोई बीजेपी का विधायक है कोई कुछ है। यह भाजपा के आपस की लड़ाई है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!