सांसद जयप्रकाश का तीखा प्रहार: शिक्षा मंत्री और BJP पर साधा निशाना, बोले एक महीने में होगा हरियाणा में...

Edited By Isha, Updated: 16 Aug, 2025 06:21 PM

sharp attack by mp jayaprakash

हिसार से सांसद जयप्रकाश ने अपने कैथल निजी निवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान न केवल उनका हाल-चाल जाना, बल्कि एक प्रेस वार्ता में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा और भारतीय जनता पार्टी  पर जमकर निशाना साधा

कैथल(जयपाल रसूलपुर) : हिसार से सांसद जयप्रकाश ने अपने कैथल निजी निवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान न केवल उनका हाल-चाल जाना, बल्कि एक प्रेस वार्ता में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा और भारतीय जनता पार्टी  पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने शिक्षा मंत्री के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि महात्मा गांधी ने आजादी के बाद कांग्रेस को खत्म करने की बात कही थी।जयप्रकाश ने तंज कसते हुए कहा, "छोटा मुंह, बड़ी बात।

शिक्षा मंत्री को पहले यह सोचना चाहिए कि वह किस पार्टी की बात कर रहे हैं। कांग्रेस देशभक्तों, शहीदों और आजादी के लिए संघर्ष करने वालों की पार्टी है। इंदिरा गांधी और राजीव गांधी जैसे नेताओं ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपनी कुर्बानी दी।

भाजपा के लोग कांग्रेस के खिलाफ अपशब्द बोल रहे हैं, लेकिन देश की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।" उन्होंने शिक्षा मंत्री से सवाल किया, "यह कहां लिखा है कि गांधीजी ने ऐसा कहा? इस दावे का तथ्य बताएं। सांसद ने भाजपा पर विदेशी धन के बल पर सत्ता हासिल करने का आरोप लगाते हुए कहा, "भाजपा खत्म होगी, क्योंकि यह साहूकारों के लिए काम कर रही है। देश की जनता अब यह समझ चुकी है।

वोट चोरी के मुद्दे पर भाजपा को घेरा
जयप्रकाश ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा उठाए गए 'वोट चोरी' के मुद्दे का समर्थन करते हुए कहा, "अगर वोट चोरी नहीं हुई, तो चुनाव आयोग को इंडिया गठबंधन के नेताओं को बुलाकर स्पष्ट करना चाहिए। जनता ने राहुल गांधी के मुद्दे पर अपनी मोहर लगाई है। आज भाजपा के नेता जहां जाते हैं, लोग उन्हें 'वोट चोर' कहकर पुकारते हैं। क्या यह भी कांग्रेस ने कहलवाया है? यह जनता का गुस्सा है, जो भाजपा के गलत हथकंडों के खिलाफ उभर रहा है।

ग्रीन ब्रिगेड पर दिग्विजय चौटाला को जवाब
जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता दिग्विजय चौटाला के ग्रीन ब्रिगेड को लेकर दिए बयान पर जयप्रकाश ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "जब ग्रीन ब्रिगेड थी, तब दिग्विजय पैदा भी नहीं हुए थे। पहले वह अपने पिता से पूछें कि उन्होंने ग्रीन ब्रिगेड का पटका क्यों पहना था? अगर ग्रीन ब्रिगेड बुरी थी, तो 1988 में इलाहाबाद उपचुनाव में स्वर्गीय देवीलाल वीपी सिंह के साथ मेरे मोटरसाइकिल पर क्यों घूमे? अगर ग्रीन ब्रिगेड इतनी खराब थी, तो चौटाला परिवार उसकी मदद क्यों मांगता था? ओमप्रकाश चौटाला ने तो ग्रीन ब्रिगेड की रैली की सफलता के लिए धन्यवाद तक दिया था।

जेजेपी को चेतावनी
जयप्रकाश ने जेजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, "इस परिवार को अपना आचरण सुधारना चाहिए। हमारे नौजवान विधायक जस्सी पेटवाड़ को धमकी दी गई है। मैं जेजेपी को कहना चाहता  हूं कि लोकतंत्र में ऐसी भाषा नहीं चलेगी।
 

कांग्रेस की रणनीति और वोट चोरी का खुलासा
कांग्रेस की भविष्य की रणनीति पर बोलते हुए जयप्रकाश ने कहा, "एक महीना रुकिए, हरियाणा में हुई वोट चोरी का खुलासा सबके सामने होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!