Edited By Manisha rana, Updated: 03 Aug, 2024 12:13 PM
![school minivan lost control and overturned about 15 children were on board](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_8image_12_05_539746399school-ll.jpg)
हरियाणा में आए दिन सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। ताजा मामला जींद के नरवाना से सामने आया है जहां अनियंत्रित होकर स्कूल की मिनी वैन पलट गई। यह हादसा सुन्दपुरा गांव में हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची व जांच में जुट गई।
जींद (गुलशन चावला) : हरियाणा में आए दिन सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। ताजा मामला जींद के नरवाना से सामने आया है जहां अनियंत्रित होकर स्कूल की मिनी वैन पलट गई। यह हादसा सुन्दपुरा गांव में हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची व जांच में जुट गई।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_12_427759965van.jpg)
बताया जा रहा है कि स्कूल वैन में लगभग 15 बच्चे सवार थे। स्कूल वैन सुंदरपुरा गांव से बच्चों को नरवाना ले जा रही थी। स्कूल वैन सड़क किनारे 3 फुट गहरे खेतों में जा गिरी। सभी बच्चे सुरक्षित है जबकि बच्चे डर के मारे सहमे हुए है। वहीं स्कूल वैन में जीपीएस व कैमरा नहीं था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)