Edited By Gourav Chouhan, Updated: 06 Jan, 2023 04:25 PM

दोस्ती के 4 दिन बाद ही साहिल ने उसे शहर के एक कैफे में कॉफी पिलाने के बहाने बुलाया था। इस दौरान उसने कॉफी में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
कैथल(जयपाल): इंस्टाग्राम पर नाबालिग से दोस्ती करने के बाद उसका दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने गर्भवती होने के बाद माता-पिता को आपबीती सुनाई थी। इसके बाद नाबालिग की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी।
महिला थाना पुलिस को शिकायत देकर 17 वर्षीय नाबालिग ने बताया था कि 20 नवंबर को शहर निवासी साहिल ने उसके साथ इंस्टाग्राम पर दोस्ती की थी। दोस्ती के 4 दिन बाद ही साहिल ने उसे शहर के एक कैफे में कॉफी पिलाने के बहाने बुलाया था। इस दौरान उसने कॉफी में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
24 नवंबर से 16 दिसंबर तक कई बार किया दुष्कर्म
नाबालिग ने बताया कि साहिल ने उसके साथ 24 नवंबर से 16 दिसंबर तक कई बार दुष्कर्म किया। मना करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद नाबालिग गर्भवती हो गई। गर्भवती होने के बाद पीड़िता ने माता-पिता को आपबीती सुनाई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)