Edited By Manisha rana, Updated: 17 Dec, 2025 03:50 PM

सिरसा जिले के डबवाली से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां गांव रामपुरा बिशनोईया की चार साल की मासूम बच्ची का अपहरण कर हत्या कर दी गई।
सिरसा : सिरसा जिले के डबवाली से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां गांव रामपुरा बिशनोईया की चार साल की मासूम बच्ची का अपहरण कर हत्या कर दी गई। बच्ची का शव आज सुबह गांव के बाहर माइनर में पड़ा हुआ मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचीं। इस घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम को गांव रामपुरा बिशनोईया में चार साल की बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी। शाम होने तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने आस-पास तलाश शुरू की। बच्ची का कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीआईए टीम सहित विभिन्न पुलिस दल रात भर बच्ची की तलाश में जुटे रहे। लगभग 200 पुलिसकर्मी क्षेत्र में तैनात किए गए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)