Edited By Yakeen Kumar, Updated: 16 Dec, 2025 05:48 PM

एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने सख्त कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के 2 कर्मचारियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी में रिश्वत मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने सख्त कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के 2 कर्मचारियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में लाइनमैन मुकेश और क्लर्क संजय शामिल हैं। टीम ने दोनों आरोपियों को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा है। इस कार्रवाई से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार करनावास निवासी राजेंद्र ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका बिजली कनेक्शन दोबारा जोड़ने की एवज में विभागीय कर्मचारी उससे 25 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे थे। शिकायत की पुष्टि होने के बाद एसीबी ने आरोपियों को पकड़ने के लिए प्लान बनाया। शिकायतकर्ता के जरिये टीम ने आरोपियों को बुलाया। जब आरोपी रिश्वत ले रहे थे तो टीम ने मौके पर रंगे हाथ पकड़ लिया।
यह पूरी कार्रवाई ड्यूटी मजिस्ट्रेट एमआई काढ़ा की मौजूदगी में एसीबी इंस्पेक्टर वेद प्रकाश के नेतृत्व में की गई। एसीबी ने आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की पूछताछ जारी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)